Tiger in Shivpuri Tiger Reserve: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के माधव नेशनल पार्क, जिसे हाल ही में टाइगर रिजर्व (Madhav National Park Tiger Reserve) घोषित किया गया है, उसमें एक और टाइगर को छोड़े जाने की खबर सामने आई है. वन प्रशासन ने गुरुवार सुबह 4:00 बजे इस टाइगर को सैलिंग क्लब के पास छोड़ा है. छोड़े गए नर टाइगर की उम्र महज पांच साल है, जिसे बुधवार को बांधवगढ़ (Bandhavgarh) में रेस्क्यू किया गया था. इसके आने के बाद अब माधव टाइगर रिजर्व में टाइगरों की संख्या सात हो गई हैं.
माधव टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा
बता दें कि मादा टाइगर भी इसी क्षेत्र में छोड़ी गई थी और अब नर टाइगर को भी रिजर्व के इसी क्षेत्र में आने से उनकी जोड़ी बनेगी. साथ ही, इस क्षेत्र में अब बाघों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद भी है. माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में अब टाइगरों की संख्या सात हो गई है. संख्या अधिक हो जाने से सैलानियों को भी टाइगर नजर आने लगे हैं. माधव टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर प्रियांशी सिंह सहित अन्य अधिकारियों की निगरानी में टाइगर छोड़ा गया. नेशनल पार्क प्रबंधन ने इसका एक वीडियो जारी की है.
बाघ को दिया गया नया नाम
हाल ही में बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लाकर शिवपुरी टाइगर रिजर्व में छोड़े गए नर व्याघ्र को MT5 के साथ तांडव नाम दिया गया है. इस टाइगर का स्वभाव बेहद आक्रामक है और यह अक्सर गुस्से में रहता है. वन प्रशासन का कहना है कि टेरिटोरियल लड़ाई में यह माहिर है और अक्सर टाइगरों से होने वाली लड़ाई में यह जीतता आया है और आसानी से अपनी टेरिटरी बना लेता है. इसीलिए वन प्रशासन ने इस MT5 टाइगर का नाम शिवपुरी के टाइगर रिजर्व में तांडव रखा है.
माधव नेशनल पार्क में नए मेहमान का आगमन
ये भी पढ़ें :- Water Crisis: मनेंद्रगढ़ को 40 साल तक पेयजल राहत देने वाली योजना पर रोक, 115 करोड़ रुपये की जल परियोजना पर आया ये संकट
हाल में शावकों के जन्म की आई थी खबर
माधव नेशनल पार्क का शिवपुरी टाइगर रिजर्व से कुछ दिनों पहले टाइगर शावकों के जन्म लेने की खबर भी सामने आई थी. वन जीव जानकारों का कहना है कि टाइगरों ने इलाके को अपना लिया है और अब उनका कुनबा इस इलाके में लगातार बढ़ता हुआ दिखाई देगा. पिछले कुछ दिनों से टाइगर के मूवमेंट की तस्वीर भी सामने आ रही हैं और मादा टाइगर लगातार शिकार करती पानी के पास घूमती पर्यटकों के कैमरे में दर्ज हो रही है.
ये भी पढ़ें :- Electricity Bill: बिजली का कनेक्शन ही नहीं और तीन ग्रामीणों को थमा दिया संपत्ति कुर्क करने का नोटिस, बिजली विभाग की करतूत आई सामने