सतना जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में मैहर बाइपास स्थित एक मैरिज गार्डन में बीते 7 दिसंबर की रात चोरी की हैरान करने वाली घटना हुई. कामता टोला निवासी मोहम्मद जमशेद, उम्र 42 वर्ष, अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएल 8653 से पहुंचे थे. उन्होंने गाड़ी पार्किंग में खड़ी की और अंदर कार्यक्रम में चले गए. जब देर रात वे घर लौटने के लिए पार्किंग पहुंचे तो बाइक गायब थी. उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन जब वाहन का कुछ पता नहीं चला तो सोमवार शाम को उन्होंने कोलगवां थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई.
इसी बीच, मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद मिली. फुटेज के अनुसार, दो बदमाश रात करीब साढ़े 9 बजे मेहमान बनकर बारात घर में दाखिल हुए. दोनों ने प्लेट में खाना लिया और पार्किंग क्षेत्र में ही बैठकर खाया. इसके बाद मौका पाते ही उन्होंने रमेश की बाइक उठाई और आराम से बाहर निकलकर फरार हो गए.
पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान का प्रयास
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना ने मैरिज होम की पार्किंग व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें...
भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर रातभर बारात में नाचते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
Cold Day City: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, ठंड के कहर में डूबे MP के ये शहर