MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में कुछ चोरों ने ऐसा कारनामा किया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. दरअसल, जिले के राजपुर तहसील के गाँव मोरनी में चोरों ने कुछ ऐसा किया जिसे सुन कर गाँव वाले हैरान रह गए. बता दें कि शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने देखा कि स्कूल में चोरी हो चुकी है. चोर छत के ताले तोड़कर अंदर घुसे और स्कूल के रसोई घर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया. उन्होंने गैस सिलेंडर और पंखे चुरा लिए. चोर यही नहीं रुके! जाते-जाते चोर स्कूल ऑफिस के दरवाजे पर ये लिख गए की ताला बड़ा मज़बूत है... टूटा नहीं !
ऑफिस का ताला तोड़ने में नाकाम
स्कूल के ऑफिस में भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला नहीं टूटा. अपनी इस नाकामी पर चोरों ने ऑफिस के दरवाजे पर लिखा, "मिशन नाकाम, ताला बहुत मजबूत है" और एक उदासी वाला चेहरा ☹️ बना दिया.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
आगे की छानबीन में जुटी पुलिस
इतना ही नहीं, चोरों ने कक्षाओं में लगे पंखे निकाले और स्कूल के बोर्ड पर लिखा, "हमको पकड़ना मुश्किल है". ये संदेश पुलिस को खुला चैलेंज देने जैसा है. गांव वालों को जब इस बारे में पता चला...तो उन्होंने इस घटना से नाराज होकर पुलिस से अपील की और कहा कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव वालों से मिली जानकारी के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
तलाक के बाद भी पति रखता था ख्याल ! अचानक पलाश के पेड़ से लटकी मिली बेटी और माँ