विज्ञापन

तलाक के बाद भी पति रखता था ख्याल ! अचानक पलाश के पेड़ से लटकी मिली बेटी और माँ

Crime Case in Chhattisgarh : शुरुआती जांच के मुताबिक, ये आहत हो कर आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में और जानकारी सामने आ सकती है.

तलाक के बाद भी पति रखता था ख्याल ! अचानक पलाश के पेड़ से लटकी मिली बेटी और माँ
तलाक के बाद भी पति रखता था ख्याल ! अचानक पलाश के पेड़ से लटकी मिली बेटी और माँ

Chhattisgarh Samachar : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना के कुन्नी गाँव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. आज सुबह शासकीय माध्यमिक शाला कुन्नी के पास पलाश के पेड़ से एक महिला और उसकी 6 साल की बेटी की लाश मिली. लाश को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि दोनों शव पेड़ पर फांसी से लटके हुए मिले थे. आनन-फानन में पुलिस को खबर दी गई. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान मीना गुप्ता (35) और उनकी बेटी आस्था गुप्ता (6) के रूप में हुई है. दोनों कुन्नी के साकरिया रोड के रहेने वाले थे. मृतिका के पति संजय गुप्ता शासकीय हाई स्कूल कुन्नी में टीचर के पद पर काम करते हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया है, हालांकि फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है जिसके बाद ही साफ़ कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पति-पत्नी के बीच था लंबे समय से विवाद

पुलिस के मुताबिक, मीना गुप्ता और उनके पति संजय गुप्ता के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों अलग-अलग रह रहे थे और उनके बीच संबंधों में खटास आ गई थी. संजय गुप्ता ने तीन साल पहले परिवार न्यायालय में तलाक के लिए अर्ज़ी लगाई थी. उधर, पत्नी मीना गुप्ता ने भी उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. इन विवादों के कारण मीना और संजय के रिश्ते में तनाव था.

मन-मुटाव के बाद भी पति ने उठाया जिम्मा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, संजय गुप्ता ने अपनी पत्नी और बेटी के लिए कुन्नी में एक घर बनवाया था... जहां बेटी और माँ दोनों रह रहे थे. संजय अपनी बेटी की स्कूल और वैन की फीस भी भरता था... और उसकी सुकन्या योजना के तहत खाता भी खोला था. बताया जा रहा है कि संजय समय समय पर दोनों की हाल चाल भी लेता था.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

घटना से पहले पति-पत्नी में हुई थी बहस

बताया जा रहा है कि गुरुवार को मीना गुप्ता अपने टीचर पति संजय गुप्ता से मिलने उसके स्कूल गई थी. वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. शिक्षकों ने उन्हें समझाया और मीना गुप्ता वहां से वापस चली गई थी. अगले दिन दोनों की लाश फांसी से लटकते हुए पाई गई. कुन्नी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये आहत हो कर आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में और जानकारी सामने आ सकती है.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close