Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा को डीजे की आवाज इतनी नागवार गुजरी कि वह जुलूस पर टूट पड़ा और डीजे संचालक के साथ पहले मारपीट भी की. इतने से मन नहीं भरा तो उसने मुकदमा दर्ज कर संचालक समेत डीजे बजा रहे तीन लोगों को जेल भेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sidhi TI Ruined Employees Retirement party

MP Police: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार को वर्दी का रौब दिखाते हुए एक पुलिसकर्मी ने एक सेवानिवृत्ति कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी खराब कर दी. वर्दी के रौब में थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्ति कर्मचारी को न केवल अपमानित किया, बल्कि जुलूस में शामिल डीजे संचालक के साथ मारपीट की और डीजे बजा रहे तीन लोगों को जेल भिजवा दिया.

Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा सो रहे थे, जब सेवानिवृत्ति कर्मचारी के रिटायरमेंट जुलूस के शोर से उनकी नींद टूट गई. इतने में साहब आगबबूला हो गए और जुलूस पर बरस पड़े. यही नहीं, टीआई ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए रिटायर्ड कर्मचारी को भी खूब भला-बुरा कहा. 

जुलूस के साथ थाना प्रभारी के सुलूक का वीडियो वायरल

मामला जिले के चुरहट थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा ने वर्दी के रौब में एक सेवानिवृत्ति कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी खराब करते हुए उसे अपमानित करने का मामला सामने आया है. कर्मचारी के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन वाली जुलूस के साथ टीआई द्वारा किए कि सुलूक का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

पीएचई विभाग में कर्मचारी गणपति पटेल हुए थे रिटायर

रिपोर्ट के मुताबिक पीएचई विभाग चुरहट में पदस्थ कर्मचारी गणपति पटेल सोमवार को रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद उसके घर वाले डीजे जुलूस के साथ कर्मचारी को घर ले जा रहे थे, लेकिन जुलूस के रास्ते में मौजूद टीआई अपने बंगले में सो रहे थे, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ गई, तो उसने कर्मचारी के रिटायरमेंट जुलूस को रोक दिया.

Advertisement

Retirement Mubarak: अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!

टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा को डीजे की आवाज इतनी नागवार गुजरी कि वह जुलूस पर टूट पड़ा और डीजे संचालक के साथ मारपीट भी की. जब इतने से टीआई का मन नहीं भरा तो उसने मुकदमा दर्ज कर संचालक समेत डीजे बजा रहे तीन लोगों को जेल भेज दिया.

रिटायर्ड कर्मचारी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन...

वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी से रिटायर्ड कर्मचारी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन वर्दी के रौब में तमतमाएं टीआई का गुस्सा कम नहीं हुआ. टीआई ने न केवल रिटायर्ड कर्मचारी को अपमानित किया, बल्कि उसके जीवन के सबसे खूबसूरत दिन को बिगाड़ने में शर्मिंदगी नहीं महसूस की. वह रिटायरमेंट जुलूस पर फब्ती भी कसने से नहीं चूका. 

सेवानिवृत्ति कर्मचारी के साथ बदसलूकी से ग्रामीणों में आक्रोश

वर्दी का रौब दिखाकर एक सेवानिवृत्ति कर्मचारी की पार्टी खराब करने वाले थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा की हरकतों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना प्रभारी की हरकतों को लेकर अब तरह-तरह के बयानबाजी भी शुरू हो गई है. क्षेत्र के लोग काफी आक्रोश में है, अब देखना यह है कि आलाधिकारी मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.

Advertisement

एएसपी बोले, मामले से जुड़े वायरल वीडियो का एक पहलू बचा हुआ है

मामले पर एएसपी सीधी अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि कार्रवाई के विरोध में शिकायत प्राप्त हुई है. मामले के हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले से जुड़ा जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, उसका एक पहलू बचा हुआ है. आगे कहा कि,थाना प्रभारी के विरुद्ध मिली शिकायत की जांच के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

CG Record Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद, पहली बार रचा गया ऐसा कीर्तिमान

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना है कि उसने रिटायरमेंट जुलूस में नियम विरुद्ध तरीके से डीजे बजाने की कार्रवाई की है. उनका कहना है कि पुलिस कॉलोनी में तेज ध्वनि के साथ डीजे बजाने से मना करने पर जब लोग नहीं माने तब उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई. 

'रिटायरमेंट जुलूस में डीजे वाला कॉलोनी में अश्लील गाना बजा जा रहा था' 

एसपी सीधी श्रीवास्तव के मुताबिक ऐसी सूचना मिली है कि रिटायरमेंट जुलूस में शामिल डीजे द्वारा रहवासी कॉलोनी में अश्लील गाना बजाया जा रहा था, थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने कॉलोनी में शांति को प्रभावित करने के खिलाफ डीजे संचालक समेत 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा