यहां के लोग चोरों के खिलाफ नहीं, इसलिए लगाते हैं रातों में जागते रहो के नारे

MP Today News in Hindi : रीवा शहर (Rewa) से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां के लोगों को न न चोरी की चिंता है और न ही डकैती का डर है लेकिन फिर भी लोग रतजगा करने को मजबूर है. आलम ऐसा है कि सभी लोग अपनी चैन की नींद छोड़कर रात पर पहरा देते हैं...लेकिन किसलिए? आइए आपको पूरा मामला बताते हैं:

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यहां के लोग चोरों के खिलाफ नहीं, इसलिए लगाते हैं रातों में जागते रहो के नारे

MP Latest News : रीवा शहर (Rewa) में साल के 12 महीने पानी रहता है. मुंबई से बनारस के बीच में नदी में आपको इतना पानी कहीं नहीं मिलेगा. लेकिन फिर भी अब इसी शहर को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बात यहीं पर खत्म नहीं होती, गर्मी के चलते जंगलों का पानी कम हो रहा है जिससे शिकार और पानी के लिए जंगली जानवर गांवों की तरफ भाग रहे हैं. इसी कड़ी में एक मादा तेंदुआ ने अपनी भूख मिटाने के लिए रीवा में बछड़ों का शिकार किया. मादा तेंदुआ ने जंगल से निकल गांव में घुसकर तीन पशुओं को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद वन विभाग ने जंगल से लगे गांवों को अलर्ट भी किया है. जंगली जानवर के आंतक से लोग भी रतजगा करने को मजबूर हैं और अपनी चैन की नींद छोड़कर अपने जान-माल की हिफाज़त में लगे हैं. 

जंगली जानवरों का आतंक नहीं देता सोने 

दरअसल, रीवा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिरमौर के ग्राम पंचायत इटमा गांव के दिन इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं. उसकी वजह है एक तेंदुआ ने अपने दो बच्चों के साथ गांव के आसपास डेरा डाल दिया है....और लगातार ये मादा तेंदुआ अपना पेट भरने के लिए गांव वालों के पालतू जानवर को शिकार बना रही है. इसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हे जंगली जानवर से सुरक्षित रहने की हिदायत दे डाली है. इसकी वजह है सिरमौर परिक्षेत्र में एक मादा तेंदुआ सहित उसके दो बच्चो के लगातार गांव के आसपास देखा जा रहा है. यही मादा तेंदुआ अपना व अपने बच्चो का पेट भरने रात के अंधेरे में जंगल से बाहर निकल गांव पहुंच रहीं है... और घरों के बाहर बंधे गायों व उनके बच्चों को अपना शिकार बना रही है.

Advertisement

वन विभाग ने गांव में जारी किया अलर्ट 

मादा तेंदुआ ने अपने बच्चों का पेट भरने के लिए अब तक तीन पालतू जानवरों को शिकार बनाया है. जिसके बाद जंगल के करीब गांवों में दहशत का माहौल है. वन विभाग को तेंदुआ की जानकारी होने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को सचेत किया हैकि  रात में जानवरो को बाहर न बांधे और न ही रात में अकेले खेत की तरफ ना जाएं. इसके साथ ही वन विभाग की टीम रात्रि गस्त कर रही है और जल्द ही जाल बिछा कर तेंदुआ को पकड़ने की योजना भी बना रखी है. फिलहाल, अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. वन विभाग की टीम लागातार सर्चिंग में लगी हुई है. लेकिन गांव के लोग इस समय अपने जानवरों को कहां पर बाधेंय़ उनके सामने यह एक बड़ा सवाल है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : चलते-चलते पैरों से उखड़ेगी सड़क तो कैसे होगा MP का विकास? देखिए प्रशासन के वादों की हकीकत 

Advertisement

यह भी पढ़ें : चुनावों से पहले MP में बड़ा एक्शन, पुलिस और आबकारी की टीम ने शराब के जखीरे को मिट्टी में मिलाया

Topics mentioned in this article