MP में बेरोजगारी का सबसे ज्यादा बोझ OBC युवाओं के कंधे पर ! सरकार ने विधानसभा में क्या कबूला?

मध्यप्रदेश में बेरोज़गारी का सबसे बड़ा भार उन युवाओं पर पड़ रहा है जो सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग यानी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से आते हैं.राज्य के रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत 25 लाख से अधिक युवाओं में से 10.46 लाख से ज़्यादा ओबीसी वर्ग से हैं, जो कि किसी भी सामाजिक समूह में सबसे अधिक संख्या है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Unemployment in MP: मध्यप्रदेश में बेरोज़गारी का सबसे बड़ा भार उन युवाओं पर पड़ रहा है जो सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग यानी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से आते हैं.राज्य के रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत 25 लाख से अधिक युवाओं में से 10.46 लाख से ज़्यादा ओबीसी वर्ग से हैं, जो कि किसी भी सामाजिक समूह में सबसे अधिक संख्या है. इनमें 5.73 लाख पुरुष और 4.72 लाख महिलाएं शामिल हैं. यह चौंकाने वाले आंकड़े विधानसभा में कांग्रेस विधायकों आतिफ अकील और संजय उइके के सवालों के जवाब में सामने आए हैं. ये आंकड़े राज्य में युवाओं की बेरोज़गारी की गंभीर स्थिति की तस्वीर पेश करते हैं. सरकार दावा कर रही हो कि पिछले सात महीनों में बेरोज़गारों की संख्या में 0.56% (करीब 48,624) की मामूली गिरावट आई है और अब  कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 68 हजार 321 तक पहुंच गई है.

सागर में सबसे ज्यादा और पांढुर्ना में सबसे कम बेरोजगार

वैसे सरकार अब इन बेरोज़गार युवाओं को "आकांक्षी युवा" कहकर बुला रही है, वर्गवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 4.69 लाख अनुसूचित जाति (SC), 4.18 लाख अनुसूचित जनजाति (ST) और 6.34 लाख सामान्य वर्ग से हैं। सबसे ज़्यादा संख्या ओबीसी युवाओं की है. 13.91 लाख पुरुष और 11.76 लाख महिलाएं आकांक्षी युवाओं की इस लंबी कतार में शामिल हैं. ज़िले वार आंकड़ों में सागर जिला बेरोजगारी के आंकड़ों में सबसे ऊपर है,जबकि नये बने पांढुर्ना में सबसे कम पंजीकृत बेरोज़गार युवा दर्ज हैं.राज्य के 21 जिलों में 50,000 से अधिक बेरोज़गार युवा पंजीकृत हैं, जबकि 34 जिलों में यह संख्या 50,000 से कम है. 

Advertisement

ओबीसी महासभा करेगी CM हाउस का घेराव

दूसरी  अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के युवाओं को आरक्षण का लाभ देने और होल्ड पड़े 13 फीसदी पदो को भरने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा और प्रदेश के अनेक संगठन 28 जुलाई को भोपाल में सीएम हाउस का घेराव और प्रदर्शन करेंगे. दावा है कि इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से 20 हजार लोग भोपाल पहुंचेंगे.ओबीसी महासभा के नेता एडवोकेट धर्मेन्द्र कुशवाह ने कहाकि सरकार कोर्ट का बहाना बनाकर ओबीसी युवाओ को उनके हक़ से वंचित कर रही हैं जबकि इस मामले पर किसी भी कोर्ट से कोई स्थगन या रोक का आदेश नहीं हैं. सरकार जानबूझकर यह अवरोध पैदा कर रही हैं. इसीलिए ओबीसी महासभा ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस मामले मे व्यापक राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार की हैं और इसके तहत 28 जुलाई को हम सब भोपाल मे. इकट्ठे हो रहे हैं और सीएम हॉउस पर बड़ा धरना, प्रदर्शन और घेराव करेंगे. इसमें अनेक विपक्षी दल भी उनके साथ समर्थन देने पहुंचेंगे. 
ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस

Advertisement