Overload School Vans: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत गायत्री नगर और सिविल लाइन के पास ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने स्कूली बच्चों को ले जाने वाले एक दर्जन वाहनों की जांच की. इस दौरान दस्तावेजों की जांच कर ओवरलोड वाहनों (Overload Vehicles) में बैठे स्कूली बच्चों को उनके घरों तक भिजवाते हुए वाहनों को थाने में खड़ा करवाया गया. बता दें कि इसको लेकर लोगों ने कई बार शिकायत किया कि उनके बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
टीआई ने दिया ये जवाब
एनडीटीवी संवाददाता ने मौके पर ट्रैफिक टीआई राहुल पांडेय से इस कार्रवाई पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने बताया कि स्कूली छात्रों को ले जाने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. साथ में दस्तावेजों की जांच की गई है. अभी तक एक दर्जन वाहनों की जांच की गई है. ओवरलोड वाहन पाए जाने पर बच्चों को घर पहुंचाया गया है और उन वाहनों को थाने में लाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में अशांति से ग्वालियर-चंबल का ये उद्योग हुआ चौपट, 20 हजार लोगों की रोजी-रोटी पर संकट
ओवरलोड करके चल रही है स्कूली ऑटो
बता दें कि ज्यादातर वाहनों में संख्या से अधिक मात्रा में स्कूली छात्रों को बैठकर ले जाया जा रहा है. एक ऑटो में 13 से 15 बच्चे बैठे पाए गए है. इस तरह से ओवरलोड करने पर कोई गम्भीर हादसा भी सकता है. आगामी दिनों में इस तरह से ओवरलोड बच्चों को वाहनों में ले जाने में ट्रैफक पुलिस कितना सफल हो पाते है यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें :- Kawad Yatra के दौरान घटी दिल दहला देने वाली घटना, करंट लगने से इतने मासूम बुरी तरह झुलसे