विज्ञापन
Story ProgressBack

शिकारी ने इस जानवर के लिए बिछाया था जाल, फंस गया तेंदुआ: जानिए इसके बाद क्या हुआ

पन्ना के मोहन्द्र बीट इलाके के प्लांटेशन के पास शिकारियों ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए फंदा लगाया था. जिसमें एक तेंदुआ बुरी तरह फंस गया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ा.

Read Time: 2 min
शिकारी ने इस जानवर के लिए बिछाया था जाल, फंस गया तेंदुआ: जानिए इसके बाद क्या हुआ
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा.

Madhya Pradesh News: देश-दुनिया में बाघ (Tiger) और तेंदुआ (Leopard) के लिए प्रसिद्ध पन्ना (Panna National Park) में अब शिकारियों की संख्या बढ़ने लगी है. यही कारण है कि आए दिन यहां वन्यजीवों के शिकार (wildlife hunting) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को फिर एक मामला सामने आया है, जहां मोहन्द्र बीट इलाके के प्लांटेशन के पास शिकारियों (wildlife hunter) ने वन्य जीव के शिकार के लिए फंदा लगाया था. जिसमें एक तेंदुआ बुरी तरह फंस गया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ा.

बता दें कि पन्ना शहर के पास मांझा बीट में रविवार को भी एक सांभर का क्षत-विक्षत शव मिला. जिसके शिकार होने का अनुमान लगाया जा रहा था. 

इलाके में बढ़े शिकार के मामले

अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह फंदा जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाया गया था. जिसमें तेंदुआ फंस गया. हालांकि, वन विभाग और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. जिस तरह से क्षेत्र में लगातार शिकारियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, यह वन विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

बता दें कि मध्य प्रदेश बाघों के लिए जाना जाता है. इसमें पन्ना टाइगर रिजर्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यहां लगातार बाघों की आबादी बढ़ रही है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश लगातार बाघों की संख्या के लिए टॉप पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें - MP Election 2023: डाक मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर आमने-सामने आए भिंड कलेक्टर और नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें - MP Election 2023: रहली से कांग्रेस-BJP उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर लगाए हत्या की साजिश के आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close