
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम करने में जुटी कंपनियों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. असुरक्षा के बीच मजदूरों से काम कराने के लिए बदनाम कंपनियों के चलते शहरवासियों को तमाम तरह की असुविधाएं झेलनी पड़ रही है. शनिवार को विराट नगर गली नंबर एक में पीसी स्नेहिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फ्यूरी मशीन ने हाईटेंशन लाइन का पोल तोड़ दिया. जिससे आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक घरों के मीटर फुंक गए.
कंपनियों के कर्मचारियों ने की अभ्रदता के साथ बात
कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप है कि जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने अभद्रता से बात की. यही नहीं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मेंटीनेंस के लिए कहने पर कंपनी के कर्मचारियों ने टालने की कोशिश की. जब बिजली विभाग के एई ने एफआईआर कराने की चेतावनी दी, तब मेंटनेंस का काम कराया गया,
बताया जाता है कि विराट नगर गली नंबर एक में सीवर प्रोजेक्ट का काम पीसी स्नेहिल कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है. कंपनी के द्वारा फ्यूरी मशीन भेजी गई थी, जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हाईटेंशन लाइन को तोड़ दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
गनीमत रही कि नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब मौके पर कुछ बच्चे खेल रहे थे. गनीमत रही कि हादसे में किसी को करंट नहीं लगा, अन्यथा और भी गंभीर घटना हो सकती थी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सीवर प्रोजेक्ट में काम करने वाली कंपनी की लापरवाही से एक श्रमिक की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा है.
एफआईआर की चेतावनी के बाद कराया मेंटीनेंस
बताया गया है कि हाईटेंशन लाइन टूटने के बाद बिजली विभाग के एई कुलदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कंपनी के जिम्मेदार कर्मचारी को मेंटीनेंस कराने को कहा. पहले तो उसने बिजली विभाग को भी टालने की कोशिश की. वहीं जब उन्होंने एफआईआर कराने की बात कही तब जाकर मेंटनेंस कराया गया.
ये भी पढ़ें Harda News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, कई कीमती दस्तावेजों के साथ-साथ नोट गिनने की मशीन हुई खाक...