CGBSE, Chhattisgarh Board 10th 12th Board Result 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 5.68 लाख परीक्षार्थियों का आज इंतेजार खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी माशिमं (CGBSE) ने आज परिणाम जारी कर दिया है. 10वीं बोर्ड में इशिका बाला (Ishika Bala) और नमन कुमार (Naman Kumar) ने टॉप किया है. वहीं 12वीं बोर्ड में अखिल सेन टॉपर (Akhil Sen) बने हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी माशिमं (CGBSE) द्वारा आज 7 मई, 2025 को बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव किए हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी माशिमं द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 5.68 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. वहीं परीक्षा के लिए 2500 के अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

इस क्यूआर कोड से स्कैन कर देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. mpcg.ndtv.in के इस क्यूआर कोड के जरिए अपने फोन पर स्कैन कर रिजल्ट देख सकते हैं, ताकि आप वेबसाइट से होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. बता दें कि स्टूडेंट्स को इस क्यू और कोड को अपने फोन से स्कैन करना होगा. फिर मांगी गई जानकारी जैसे- रोल नंबर आदि दर्ज करनी होगी. ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CGBSE
ये हैं कक्षा-12 टॉप 5 टॉपर्स (Chhattisgarh Class 12th Toppers)
- अखिल सेन- 491 (98.90%)- कांकेर
- श्रुति मेंगतानी- 487 (97.40%)- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
- वैशाली साहू- 486 (97.20%)- बेमतेरा
- हिमेश कुमार यादव- 485 (97%) और लुभी साहू- 485 (97%)- बलौदा बाजार
- निशा एक्का- 484 (96.80%) जशपुर
- कृतिका यादव- 483 (96.60%)
- पल्लवी वर्मा, धनेश्वरी यादव, रूचिका साहू- 482 (96.40%)
- तरंग अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल- 481(96.20%)
- कृति यादव, कृष्णा कुमार पंजवनी, रुचि कल्याणी- 480 (96%)
रैंक 1- इशिका बाला, नमन कुमार खूंटिया- 99.17%
रैंक 2- लिव्यांश देवंगन- 99%
रैंक 3- रिया केवट, तिपेश प्रसाद यादव, हेमलता पटेल - 98.83%
रैंक 4- अविनाश कुमार साहू,प्रवीण प्रजापति, जयेंद्र जायसवाल, जीवन समदर- 98.67%
रैंक 5- कालिंदी पटेल, मेधा चंद्रा, जतिन कुमार नरेति, युवराज- 98.50%
रैंक 6-कंचन बाला, प्रिंसी चंद्रकार, सौरभ, वैष्णवी देवंगन,आरती भोज, नमन कुमार ठाकुर, कोमल यादव, पायल, धीमन वर्मन, साई संजना,देवड गौड़े, प्रियंका मुचाकी- 98.33%
रैंक 7- भावना साहू, रिया देवंगन, सिया साहू, सिरमन कश्यप, पूर्णिमा, आयुष कुमारी, अनुष्का सिंह- 98.17%
रैंक 8- योगांत देशमुख, भावना सोनकार, साक्षी अग्रवाल, केतन साहू, खुशबु सेन, पूर्वी साहू, अंशु पटेल, नयन मंडल, स्तुति पांडे, अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र, पूजा चौहान, संजना- 98%
रैंक 9- ध्रुव साहू, समीर साहू, नूतन वर्मा, बिट्टू कुशवाहा, मौली चंद्रकार, महक, योगिता वर्मा, वर्षा प्रियदर्शनी परिदा, उत्कर्ष केशवानी, अदिति देवंगन, उपेंद्र साहू, डिंपल, आस्था केशवानी, गगन सिंह, रौनित चौहान, राम शीला, करनी टोप्पो, रितु, भूमिका रजवाड़े- 97.84%
रैंक 10- भूमिका साहू, हिरामणी वर्मा,राम सोनी, अंजलि साहू, नेहा चक्रधारी, आदित्या प्रताप सिंह, राधिका, भाविक द्विवेदी, निखिल कुमार, गीतिका वर्मा, शुभम देवंगन, संदेश करंगा, वंदना सिंह- 97.67
CGBSE CG Board Result LIVE Topper: नक्सल इलाके की बेटी ने रचा इतिहास, ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही इशिका बाला
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं परीक्षा में नक्सल इलाके की बेटी ने टॉप किया है. कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त कर इशिका बाला ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 99.17% मार्क्स हासिल किया. इशिका कोयलीबेड़ा इलाके को गोण्डाहुर की रहने वाली है और वो पिछले दो 2 साल से ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही है. बता दें कि कैंसर की वजह से इशिका पिछले वर्ष परीक्षा नहीं दे पायी थी. वहीं इशिका के पिता खेती किसानी का काम करते हैं.
CGBSE CG Board Result LIVE: सीजी 12वीं बोर्ड परीक्षा में अखिल सेन को मिला 98.20 फीसदी मार्क्स
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर के रहने वाले अखिल सेन ने टॉप किया है. उन्होंने 98.20 फीसदी मार्क्स हासिल किया है.
CGBSE CG Board Result LIVE Topper: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में लड़कियों का जलवा, 80 फीसदी लड़कियां पास
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 77.53 प्रतिशत रहा, इसमें से 80 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.
CGBSE CG Board Result LIVE: 99.17 % अंक लाकर इशिक और नमन बने सीजी बोर्ड 10वीं परीक्षा के टॉपर
माशिमं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार 10वीं के दो टॉपर हैं. कांकेर की इशिका बाला और नमन कुमार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में टॉप किया है. दोनों का 99.17 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इशिता और नमन को 600 में से 595 नंबर मिले हैं.
CGBSE CG Board Result LIVE Topper: इशिका बाला को 99.17 प्रतिशत मिला अंक, हासिल की 600 में से 595 नंबर
छततीसगढ़ बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाली कांकेर की इशिका बाला को 600 नंबर में से 595 अंक मिले हैं. इशिका 99.17 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान हासिल की है.
CGBSE CG Board Result LIVE Topper: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कांकेर का जलवा, अखिल सेन ने 12वीं परीक्षा में किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. कांकेर के रहने वाले अखिल सेन ने टॉप किया है.
CGBSE CG Board Result LIVE: कांकेर की इशिका बाला ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. कांकेर की इशिका बाला ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में टॉप किया है.
CGBSE CG Board Result LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा का 77.53 प्रतिशत परिणाम रहा
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 77.53 प्रतिशत परिणाम रहा. बालिकाओं का 80 फीसदी रिजल्ट रहा.
इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल हुए थे. कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी हुए थे शामिल
36 केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था.
माशिमं के 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीएम विष्णुदेव साय रिजल्ट की घोषणा कर रहे हैं. मंत्रालय के सभा कक्ष से माशिमं का रिजल्ट जारी हो रहा है.
CGBSE CG Board Result LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी
छत्तीसगढ़ के सीएम ने छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है. करीब 30 मिनट देरी से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई.
दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. सबसे पहले शिक्षा सचिव रेणुका पिल्ले जानकारी दे रही है.
CGBSE CG Board Result LIVE: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रिजल्ट की बुकलेट जारी की
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रिजल्ट की बुकलेट जारी की
CGBSE CG Board Result LIVE: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सीजी बोर्ड 2025 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
10वीं और 12वीं का रिजल्ट सीजी बोर्ड 2025 जारी करने की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया है.
CGBSE CG Board Result LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
यहां चेक करें रिजल्ट
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in
CG Board Result 2025 LIVE: विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित करेंगे
थोड़ी देर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा करेंगे. आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम या एनडीटीवी एमपीसीजी पर देख सकते हैं.
CG Board Result 2025 LIVE: थोड़ी देर में जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होगा.
CG Board Result 2025 LIVE: रोल नंबर से चेक कर सकते हैं बोर्ड परिणाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. छात्र अपने बोर्ड परिणाम सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर ऐप और उमंग ऐप पर देख सकते हैं.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2025: सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे 5.7 लाख छात्र
इस साल आयोजित हुई सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 5.7 लाख छात्र शामिल हुए थे.
CG Board Result 2025 LIVE: महानदी भवन से जारी होगा सीजीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम
सीजीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा नया रायपुर के अटल नगर स्थित महानदी भवन के सचिवालय कार्यालय के 5वीं मंजिल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट पास छात्र
2024 में छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट में पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत यहां दिया गया है-
फर्स्ट डिवीजन- 34.5 प्रतिशत
सेकंड डिवीजन- 36.29 प्रतिशत
थर्ड डिवीजन- 4.75 प्रतिशत
CG Board Result 2025 LIVE: प्रेस कॉन्फेंस में जिलेवार पास प्रतिशत, छात्र-छात्राओं के पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम साझा किया जाएगा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 3 बजे प्रेस कॉन्फेंस करेंगे. इस दौरान कुल पास प्रतिशत, जिलेवार पास प्रतिशत, छात्र-छात्राओं के पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम जैसी जानकारी साझा करेंगे.
CGBSE CG Board Result 2025 live Updates: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं रिजल्ट
यहां से आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं.- https://cgbse.nic.in/
CGBSE CG Board Result 2025 live Updates: 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.04% छात्रों ने हासिल की थी सफलता
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 2024 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.04% छात्रों ने सफलता हासिल की थीं. वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा में 2,55,343 छात्र शामिल हुए थे.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: सिमरन शब्बा ने किय़ा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉप
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 2024 दसवीं बोर्ड परीक्षा में 75.64% छात्र पास हुए थे. जिसमें से प्रथम श्रेणी में 1,17,519 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 1,23,366 छात्र और तृतीय श्रेणी में 16,165 छात्र पाए हुए थे. सिमरन शब्बा (जशपुर) ने 597/600 अंक (99.50%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया था.
Chhattisgarh Board 10th Result LIVE: 2024 दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 2024 दसवीं बोर्ड परीक्षा में 75.64% छात्र पास हुए थे. जिसमें से प्रथम श्रेणी में 1,17,519 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 1,23,366 छात्र और तृतीय श्रेणी में 16,165 छात्र पाए हुए थे.
CG Board 10th Result: 2024 दसवीं बोर्ड परीक्षा में 75.64% छात्र हुए थे पास
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 2024 दसवीं बोर्ड परीक्षा में 75.64% छात्र पास हुए थे. वहीं कुल 3,40,220 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. हालांकि 3,45,686 छात्र पंजीकृत थे.
CG Board 10th Result: साल 2024 में कब घोषित हुई थी परिणाम
पिछले साल यानी 2024 में छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 9 मई 2024 को की गई थी. इस साल दो दिन पहले यानी 7 मई 2025 को नतीजे जारी किए जा रहे हैं.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट लिस्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं.
cgbse.nic.in
cgresults.nic.in 2025
results.cg.nic.in
cgbse.nic.in result
Chhattisgarh Board 10th Result LIVE: SMS के जरिए कैसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट?
1. सबसे पहले मोबाइल पर एसएमएस से छत्तीसगढ़ 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें- CG10 Roll Number
2. इसे 56263 पर भेज दें.
अंग्रेजी में सीजी10 लिखने के बाद एक स्पेस देना है और फिर सीजी बोर्ड 10वीं का रोल नंबर लिखना है.
Chhattisgarh Board 10th Result LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा के 3.28 लाख विधार्थियों को आज खत्म होगा इंतजार
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा के 3.28 लाख विधार्थियों ने परीक्षा दी थी. आज दोपहर 3 बजे इन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा.
Chhattisgarh Board Result LIVE: यहां चेक करें बोर्ड रिजल्ट
1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की cgbse.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. होम पेज पर 'CGBSE 10th result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
4. अब सबमिट करें.
5. आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
6. इसे चेक करें
7. डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: cgbse.nic.in पर जाकर कर चेक कर सकते हैं 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम
CGBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक पोर्टल cgbse.nic.in पर जाना होगा और अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
CG Board Result 2025 LIVE: दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा CGBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम
CGBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थियों के पास mpcg.ndtv.in पर भी अपना स्कोर कार्ड देखने का ऑप्शन रहेगा. परिणामों की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे.