Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में धुंआधार प्रचार हो रहा है. सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बिहार में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज रविवार को भी वे बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में सीएम यादव ने कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
फुलपरास से NDA प्रत्याशी शीला मंडल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण की शुरुआत बाबा महाकाल के जयघोष से की. उन्होंने कहा कि मधुबनी की पहचान पेटिंग से है, यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. सीएम यादव ने कहा दुनिया के अंदर 200 से ज्यादा देश हैं, लेकिन एक मात्र भारत ऐसा है जो अपनी माता-बहनों को मातृसत्ता से जोड़ा है, यह हमारा सौभाग्य है. पीएम मोदी माता-बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं, 2029 के बाद 33 प्रतिशत आरक्षण बहनों को मिलने वाला है. केंद्र की एनडीए सरकार ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न सम्मान दिया है. हमारी सरकार देश के हर नायक को सम्मान दे रही है. लेकिन, कांग्रेसी सिर्फ वोट मांगती है और जब भारत रत्न देने का मौका आए तो अपने घर में ही सारे भारत रत्न ले आते हैं. एनडीए की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ चल रही है.
अभी तो दस हजार दिए आगे और देंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब ये कांग्रेसी हाय रे-हाय रे कर रहे हैं, बहनों को दस हजार क्या दिए, ऐसा लग रहा है इनकी जेब कट गई. छाती पीट रहे हैं रो रहे हैं. इन्होंने ने तो कभी दिए नहीं. ये एनडीए की सरकार ही कर सकती है. सीएम यादव ने कहा कि अभी तो ये 10 हजार ही दिए गए हैं, आने वाले समय में दो लाख तक भी बहनों को दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान और खेत में किसान दोनों को समान नजर से देखने का काम पीएम मोदी ने किया है. पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है. यह पहली बार हुआ है. अब छह हजार से बढ़ाकर इसे नौ हजार किया जाएगा.
सीएम यादव का आज का कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज का दिन बिहार में ही बीतेगा. वह दरभंगा, मधुबनी और पटना जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. सीएम यादव सुबह करीब 9:45 बजे भोपाल से बिहार के लिए रवाना हुए थे. वे शाम करीब 5:30 बजे भोपाल लौटेंगे. पटना की फतुहा विधानसभा के सूर्य मंदिर बैरिया से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वे रोड शो भी करेंगे. भोपाल वापस लौटने पर वे मप्र स्थापना दिवस के निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें...