MP में 5 आईटी स्पेशल इकॉनॉमिक जोन, 15 IT Park, 1.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर

IT Park in MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में पीपीपी मोड से आईटी पार्क बनाए जाएं. इंदौर, उज्जैन और रीवा में इन संभावनाओं को साकार किया जाए. सभी आईटी प्रोजेक्ट्स के कार्यों की समय-सीमा तय कर कार्य करें. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों, फसलों की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए न्यू टेक्नोलॉजी का प्रभावी उपयोग करने पर जोर भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IT Park in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश आईटी क्षेत्र (IT Sector) में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. राज्य सरकार (MP Govt) ने आईटी क्षेत्र में विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिये प्रमुख शहरों- भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) में आईटी पार्क (IT Park) की स्थापना की है. इन पार्कों में अत्याधनिक सुविधाओं और कंपनियों को प्रोत्साहन देकर रोजगार के नये अवसर पैदा किये जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में 5 आईटी स्पेशल इकॉनॉमिक जोन स्थापित हैं और 15 से ज्यादा आईटी पार्क बनाये गये हैं. इससे 1.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं.

आईटी पार्क, भोपाल (IT Park Bhopal)

भोपाल के ग्राम बड़वई में 204 एकड़ भूमि पर आईटी पार्क स्थापित है जिसमें 78 कंपनियों को 109 भूखंड आवंटित किए गए हैं. इनमें से 12 इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है और 48 कंपनियों ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है. अब तक लगभग 1200 रोजगार सृजित हुए हैं.

Advertisement

आईटी पार्क, परदेशीपुरा इंदौर (IT Park Indore Pardesipura)

इंदौर के परदेशीपुरा में 5 एकड़ भूमि पर निर्मित 2 भवनों में 16 कंपनियां कार्यरत हैं, जिससे 600 नागरिकों को रोजगार मिला है। यहां इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 48 करोड़ रुपये की लागत से आईटी भवन का विस्तार किया गया, जिससे 2500 नागरिकों को रोजगार मिला है। इससे भविष्य में 1000 और रोजगार के अवसर बनने की संभावना है।

Advertisement

आईटी पार्क, सिंहासा इंदौर (IT Park Indore)

सिंहासा, इंदौर में 112 एकड़ भूमि पर विकसित आईटी पार्क में 32 कंपनियों को भूमि आवंटित की गई है। यहां 5 एकड़ भूखंड पर निर्मित 80 हजार वर्गफीट भवन से 2000 रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

Advertisement

आईटी पार्क, ग्वालियर (IT Park Gwalior)

ग्वालियर के मालनपुर में 20.76 एकड़ भूमि पर विकसित आईटी पार्क में 73 हजार वर्गफीट भवन बनाया गया है, जिसमें 250 लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही, 75 एकड़ भूमि पर एक नए आईटी पार्क के विकास का प्रस्ताव है.

आईटी पार्क, जबलपुर (IT Park Jabalpur)

जबलपुर के ग्राम पुरवा में 63 एकड़ भूमि पर विकसित आईटी पार्क में 87 कंपनियों को 101 भूखंड आवंटित किए गए हैं। यहां 22 इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससे लगभग 1700 नागरिकों को रोजगार मिला है.

इन आईटी पार्कों के जरिए मध्यप्रदेश तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही रोजगार सृजन और निवेश को प्रोत्साहन देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें : IT प्रोफेशनल्स के लिए खुशखबरी, इंदौर में तैयार हो रहे हैं दो नए IT Park, जानें- कैसी है तैयारी

यह भी पढ़ें : Crime: शिवपुरी मामले में CM मोहन ने बढ़ाए मदद के हाथ, इतने लाख रुपए का चेक प्रदान करेंगे मंत्री

यह भी पढ़ें : Bangladesh: हिंदुओं पर अत्याचार, बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास गिरफ्तार, जानिए कौन हैं ISKCON के संत?

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

Topics mentioned in this article