TET: नेता प्रतिपक्ष ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर मोहन सरकार को घेरा, कहा-काउंसलिंग के बाद देर क्यों?

Teacher Recruitment MP: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने लिखा है कि MP में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां भी खटाई में पड़ी है. यदि यही सब चलता रहा तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी. काउंसलिंग में भाग लेने के बाद भी इन शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी गई. अपनी मांगों को लेकर मप्र प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ लोक शिक्षण संचालनालय के सामने प्रदर्शन कर चुका है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Teacher Recruitment News: इन दिनाें मध्य प्रदेश में मप्र वर्ग 1 शिक्षक 2023 पद बढ़ाओ आंदोलन को लेकर जमकर सोशल मीडिया पोस्ट की जा रही है. शिक्षक चयन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ द्वारा शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर 13 जून से शिक्षकों के महाआंदोलन का ऐलान कर दिया गया है. वहीं अब मध्य प्रदेश में सदन के नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने बुधवार 12 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) व मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) को घेरने का काम किया है.

नेता प्रतिपक्ष ने क्या कुछ कहा?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने लिखा है कि MP में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां भी खटाई में पड़ी है. यदि यही सब चलता रहा तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी. काउंसलिंग में भाग लेने के बाद भी इन शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी गई. अपनी मांगों को लेकर मप्र प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ लोक शिक्षण संचालनालय के सामने प्रदर्शन कर चुका है. 

Advertisement
Advertisement

उम्मीदवारों की मुख्य मांगें ये हैं

● बिना कारण OBC के नियुक्ति आदेश रुके हैं, उन्हें जारी किया जाए.

● जिन उम्मीदवारों की जिला एवं स्कूल चॉइसफीलिंग (वेटिंग) हो चुकी है, उनको नियुक्ति दी जाए.

● हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रयोगशाला सहायक शिक्षकों के 1696 एवं 525 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो.

Advertisement

● प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में फर्जी दिव्यांगो की जगह वास्तविक दिव्यांगो की नियुक्ति की जाए.

नेता प्रतिपक्ष ने अंत में लिखा है कि CM साहब को यदि राजनीति से फुरसत मिल गई हो, तो जरा शिक्षकों की समस्या पर भी ध्यान दिया जाए.

यह भी पढ़ें : TET: हाईकोर्ट की फटकार, 15 दिनों में रिक्त पदों की जानकारी दें शिक्षा व जनजातीय कार्य विभाग

यह भी पढ़ें : USA vs IND: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs अमेरिका, Team India के खिलाफ अपने ही ये प्लेयर्स होंगे सामने

यह भी पढ़ें : Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone

यह भी पढ़ें : Aadhaar-Ration Card Linking: आपका राशन कार्ड आधार से नहीं है लिंक तो इस तारीख तक जरूर कर लें ये काम