
Chhatarpur TB Free: टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में मध्य प्रदेश का छतरपुर किसी से कम नहीं है.अब टीबी से मुक्ति पाने वाले 65 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया है.
जिला स्वास्थ्य समिति छतरपुर द्वारा छतरपुर स्थित आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में 65 ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ज़िले की 65 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया. इसमें टीबी से मुक्ति पाने वाले हितग्राहियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ललिता यादव को आना था लेकिन वह किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकीं. कार्यक्रम में जिले की 65 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र और महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के आयोजक जिला स्वास्थ्य समिति छतरपुर के जिला क्षय अधिकारी रविन्द्र पटेल ने बताया कि आज टीबी फ्री पंचायतों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था लेकिन व्यस्तता के चलते वह नहीं आ सके. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
क्या है टीबी?
टीबी या क्षय रोग एक गंभीर बीमारी है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है. इस रोग को पैदा करने वाले कीटाणु एक प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं. यह रोग तब फैल सकता है जब बीमारी से पीड़ित व्यक्ति खांसता, छींकता है. इससे रोगाणुओं के साथ छोटी बूंदें हवा में फैल सकती हैं.
यह भी पढ़ें- 15 घंटे अपने आवास पर छापे के बाद भूपेश बघेल ने किया बड़ा खुलासा, बोले- मेरे घर से ये-ये सामान ले गई CBI