विज्ञापन

Success Story: नौकरी करते हुए क्रैक की सिविल सर्विस और बन गए बड़े साहब, जानिए इनकी कहानी

नौकरी करते हुए Civil Services परीक्षा पास करना आसान नहीं, लेकिन यह असंभव भी नहीं है, मेहनत और अनुशासन से तैयारी कर Success पाई जा सकती है. MPPSC की परीक्षा क्रैक कर Deputy Collector बनने इन पांच Working Professional ने यह साबित कर दिया है. उनकी Journey न सिर्फ छात्रों बल्कि Working Aspirants के लिए भी Motivational Example है.

Success Story: नौकरी करते हुए क्रैक की सिविल सर्विस और बन गए बड़े साहब, जानिए इनकी कहानी
Civil Services Success Story

Success Story: कहते हैं नौकरी के साथ सिविल सेवा (Civil Service) की तैयारी आसान नहीं होती, लेकिन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC 2023 के छह टॉपर्स ने इस सोच को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है. 8 नवंबर 2025 को घोषित MPPSC 2023 Result में टॉप 6 स्थान पाने वाले सभी उम्मीदवार पहले से सरकारी सेवा में कार्यरत थे. सीमित समय और भारी जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह दिखा दिया कि सच्चे जुनून के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती.

Latest and Breaking News on NDTV

अजीत कुमार मिश्रा, पन्ना के नायब तहसीलदार अब डिप्टी कलेक्टर

पन्ना जिले के रहने वाले अजीत कुमार मिश्रा ने एमपीपीएससी 2023 में पहला स्थान हासिल किया. वे वर्तमान में मैहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे. नौकरी की व्यस्तता के बीच उन्होंने रोजाना निर्धारित समय में पढ़ाई जारी रखी. उनकी मेहनत और जुनून ने अब डिप्टी कलेक्टर बनने का उनका सपना साकार किया है.

गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं

Latest and Breaking News on NDTV

भुवनेश चौहान: रायसेन के डीएसपी से अब बने डिप्टी कलेक्टर

रायसेन जिले के गूगलबाड़ा गांव के रहने वाले भुवनेश चौहान ने एमपीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वह पहले से ही डीएसपी के पद पर कार्यरत थे. साल 2021 से उन्होंने नौकरी के साथ परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. लगातार मेहनत, पढ़ाई और धैर्य ही उनकी सफलता की कुंजी रहे. जल्द वे प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर के रूप में नई भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

UP के रमीज, हरियाणा के संजय कौन? क्या इनकी वजह से बिखर रहा लालू का कुनबा, RJD में क्या करते हैं, सबकुछ जानें

Latest and Breaking News on NDTV

यशपाल स्वर्णकार: GST इंस्पेक्टर से डिप्टी कलेक्टर तक का सफर

सागर जिले के रहने वाले यशपाल स्वर्णकार ने एमपीपीएससी परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया. 2022 में उनका चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के रूप में हुआ था, वर्तमान मैं वे इंदौर में कार्यरत थे. सरकारी सेवा के बावजूद यशपाल ने अपने बड़े लक्ष्य को नहीं छोड़ा और अब स्वर्ण की तरह चमककर डिप्टी कलेक्टर बने हैं.

jtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?

Latest and Breaking News on NDTV

अभिषेक जैन: चलते गए ऊपर बढ़ते गए

दमोह जिले के रहने वाले अभिषेक जैन की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो लगातार असफलताओं या चयन के बाद ठहर जाते हैं. लेकिन, अभिषेक ने ऐसा नहीं किया, वे हमेशा आगे बढ़ते रहे. इससे पहले वे वित्त विभाग, जनपद सीईओ और डीएसपी पद पर चयनित हो चुके हैं. चौथे प्रयास में उनका चयन प्रशासनिक सेवा में हुआ, जल्द ही अभिषेक डिप्टी कलेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

अनुराग गुर्जर: इनकम टैक्स से कलेक्ट्रेट पहुंचे

ग्वालियर जिले के अनुराग गुर्जर एमपीपीएससी 2023 में पांचवें स्थान पर रहे. वर्तमान में वे इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत थे. लेकिन, अब वे डिप्टी कलेक्टर के रूप में प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे. कड़ी मेहनत और लगन की दम पर आज अनुराग यहां पहुंचे है.

थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!

Latest and Breaking News on NDTV

प्रिया अग्रवाल: सतना की बेटी बनीं महिला वर्ग की टॉपर

सतना जिले के बिरसिंहपुर गांव की रहने वाली प्रिया अग्रवाल ने एमपीपीएससी 2023 में छठा स्थान हासिल किया. प्रिया  महिला वर्ग की टॉपर हैं. रीवा जिले में श्रम अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए प्रिया ने यह कमाल करके दिखाया है. श्रम विभाग में नौकरी के दौरान वे अपना श्रम करना नहीं भूलीं, जिसके दम पर अब वे डिप्टी कलेक्टर बनी हैं, साथ ही अन्य महिलाओं के लिए भी एक उदाहरण पेश किया है. 

एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें...

Bihar CM कौन बनेगा? BJP बिग ब्रदर की भूमिका में, क्या नीतीश ही रहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा

Bhopal Ijtima 2025: इज्तिमा का मतलब क्या? यह क्यों होता है, यहां सबकुछ जानिए

Kal Bhairav Temple: जहां भगवान 'पीते' हैं शराब, देखते रह जाते हैं भक्त, विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया रहस्य

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close