
Stubble Fire Reached In Railway Track : मध्य प्रदेश के उज्जैन में खेत में जलाई जाने वाली पराली बड़े हादसे का कारण बनते-बनते रह गई. यहां नागदा क्षेत्र में खेतों की पराली में लगाई आग की लपटें रेलवे ट्रैक तक पहुंच गईं. नतीजतन दिल्ली जाने वाली दो-तीन ट्रेन लेट हो गई. मामले में पुलिस ने मंगलवार को 5 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल, सोमवार को नागदा कोटा मार्ग पर रेलवे ट्रैक के पास किसान ने प्रतिबंध के बावजूद खेत में पराली जलाई. हवा के कारण आग भीषण हो गई और उसकी लपटें रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों तक पहुंच गई. यह आग इधर से गुजरने वाली रेल और उसमे बैठे यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकती थी. यह देख गेटमैन अनुज गुर्जर ने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद दमकल ने आकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही की कोई पेट्रोल, कोयला या गैस से भरी ट्रेन नहीं गुज़री वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें- Kashmir Terror Attack: पाकिस्तानी पिता...हिंदुस्तानी मां...जबलपुर में फंस गए तीन मासूम, असमंजस में फंसा प्रशासन
30 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा
आग के चलते लगभग 30 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा. माल गाड़ी व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. नतीजतन रेलवे प्रबंधन ने नागदा के मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई. एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि आग के बाद रेलवे की शिकायत पर पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- Mukhyamantri kanya Vivah Yojana : सरकारी की इस योजना से 16 जोड़ों का विवाह संपन्न, थामा एक दूजे का हाथ