विज्ञापन

Stamp Duty Hike in MP: सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी! PCC चीफ ने CM मोहन यादव को लिखी चिट्‌ठी

Stamp Duty Hike: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि राज्य में शपथ पत्र, प्रॉपर्टी एग्रीमेंट, सहमति पत्र, पावर ऑफ अटॉर्नी, लाइसेंस नवीनीकरण, रजिस्ट्रियों में सुधार जैसे जरूरी दस्तावेजों पर स्टाम्प शुल्क 100 प्रतिशत से लेकर 500 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है.यह वृद्धि सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी नहीं है, यह उस आम आदमी की कमर तोड़ने की नीति है, जो पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की चक्की में पिस रहा है.

Stamp Duty Hike in MP: सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी! PCC चीफ ने CM मोहन यादव को लिखी चिट्‌ठी
Stamp Duty Hike: स्टांप ड्यूटी में की गई बढ़ोतरी

Stamp Duty Hike in MP: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी में की गई बढ़ोतरी का कांग्रेस ने विरोध किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपना राजकोषीय घाटा पूरा करने के लिए आमजन की जेब काटी है. राज्य सरकार ने सरकारी कामकाज कराने में लगने वाली फीस, पंजीयन और स्टांप ड्यूटी में बड़ी वृद्धि की है. इसी का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखे गए पत्र में कहा कि विधानसभा में पारित कुछ विधेयकों के माध्यम से आपने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि राज्य सरकार आम जनता के हितों से नहीं, बल्कि राजकोषीय घाटे की भरपाई आम जनता की जेब काटकर करने में जुटी है.

आम आदमी की टूटेगी कमर : पटवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने आगे कहा कि राज्य में शपथ पत्र, प्रॉपर्टी एग्रीमेंट, सहमति पत्र, पावर ऑफ अटॉर्नी, लाइसेंस नवीनीकरण, रजिस्ट्रियों में सुधार जैसे जरूरी दस्तावेजों पर स्टाम्प शुल्क 100 प्रतिशत से लेकर 500 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है.यह वृद्धि सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी नहीं है, यह उस आम आदमी की कमर तोड़ने की नीति है, जो पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की चक्की में पिस रहा है.

Stamp Duty Hike in MP: सीएम को लिखा गया पत्र

Stamp Duty Hike in MP: सीएम को लिखा गया पत्र

राज्य सरकार पर पहले से ही साढ़े चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और हर महीने नए कर्ज लेकर आप प्रदेश की आने वाली पीढ़ियों को भी ऋण के बोझ में धकेल रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि राज्य में फिजूल खर्ची बढ़ रही है. बोले, सरकारी योजनाओं की लागत 50 प्रतिशत कमीशन की भेंट चढ़ चुकी है. सरकार की हवाई यात्राएं, बंगले, गाड़ियां और प्रचार पर फिजूलखर्ची थमने का नाम नहीं ले रही है. परिणामस्वरूप, लूट के इस जंगलराज की भरपाई अब जनता से की जा रही है. आमजन की समस्याओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा है कि यह सिर्फ एक पत्र नहीं, बल्कि जनता की पीड़ा और आक्रोश की आवाज़ है.

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : National Handloom Day 2025: गौहर महल में फैशन शो; 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर मिलेंगे ये अवॉर्ड

यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में इस कंपनी को मिला प्राकृतिक खजाना; निकल, क्रोमियम व पीजीएई की खोज, CM ने ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close