विज्ञापन

दिल्ली से महाराष्ट्र तक पहुंची एमपी की इस मिठाई की मिठास, रक्षाबंधन पर तेजी से बढ़ रही मांग

Rakshabandhan Special Sweets: सागर जिले की खास मिठाई, फैनी की रक्षाबंधन आते ही पूरे भारत में मांग बढ़ गई है. एमपी के इस मिठाई की मांग दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बहुत ज्यादा रहती है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली से महाराष्ट्र तक पहुंची एमपी की इस मिठाई की मिठास, रक्षाबंधन पर तेजी से बढ़ रही मांग
सागर की ये मिठाई कई राज्यों में हैं फेमस

Sagar Special Faini Sweets: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर की एक खास पारंपरिक मिठाई, "फैनी" रक्षाबंधन (Faini Rakhi Sweet) के पर्व पर लोगों की पहली पसंद बन जाती है. खास बात यह है कि इस मिठाई को पूरे एमपी में केवल सागर जिले में ही बनाया जाता है. इसका स्वाद और बनावट इतनी विशेष होती है कि इसकी मांग न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों तक बनी रहती है.

रक्षाबंधन में बढ़ जाती है फैनी की डिमांड

रक्षाबंधन में बढ़ जाती है फैनी की डिमांड

क्या है रक्षाबंधन की बुंदेलखंडी परंपरा?

रक्षाबंधन को लेकर बुंदेलखंड अंचल में यह परंपरा है कि जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो उसके बाद मुंह मीठा करवाने के लिए फैनी ही दी जाती है. यही वजह है कि रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर फैनी की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है और बाजारों में इसकी महक से रौनक बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें :- पूरे परिवार की आत्महत्या के मामले में हुआ खुलासा, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम

कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा

सागर के प्रसिद्ध मिठाई निर्माता गामा गुप्ता बताते हैं कि फैनी बनाना उनका पारंपरिक व्यवसाय है और अब वे इसकी चौथी पीढ़ी से इस काम को संभाल रहे हैं. रक्षाबंधन के दिनों में उनका पूरा परिवार फैनी बनाने की तैयारी में जुट जाता है. फैनी शुद्ध घी और मैदा से तैयार की जाती है, जो इसे कुरकुरी और स्वाद में लाजवाब बनाती है. फैनी दो तरह से खाई जाती है — दूध के साथ और बिना दूध के (प्लेन). बदलते समय और बढ़ती स्वास्थ्य सजगता को देखते हुए अब शुगर फ्री फैनी भी बाजार में उपलब्ध है, जिससे डायबिटीज के मरीज भी इसका स्वाद ले सकें.

ये भी पढ़ें :- देखता रहा 11 साल का मासूम, उसकी आंखों के सामने पिता ने मां की कर दी हत्या, जानें - पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close