SIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल; कहा- चुनाव आयेाग की तुलना में गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान

SIR Process: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया में चुनाव आयोग सीधे-सीधे प्रदेश में वोट चोरी कर रहा है. वोटर लिस्ट के कोड बदले गए हैं और एसआईआर द्वारा जारी वोटर लिस्ट में फोटो गायब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल; कहा- चुनाव आयेाग की तुलना में गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान

SIR Process in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान है, चुनाव आयोग की साइट की तुलना में. नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने राज्य में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कहा कि अजब-गजब मध्यप्रदेश में वोट चोरी जारी. गूगल पर नाम सर्च करना आसान है अपना नाम लिखिए और पूरी जानकारी तुरंत मिल जाती है. लेकिन, चुनाव आयोग ने अपना सर्च इंजन बंद कर रखा है.

नेता प्रतिपक्ष ने लगाए ये आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया में चुनाव आयोग सीधे-सीधे प्रदेश में वोट चोरी कर रहा है. वोटर लिस्ट के कोड बदले गए हैं और एसआईआर द्वारा जारी वोटर लिस्ट में फोटो गायब हैं.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में हुई. बैठक में एसआईआर के संबंध में उत्पन्न खामियों, तकनीकी समस्याओं तथा कांग्रेसजनों द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ कार्य करने की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त, समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Advertisement

जीतू पटवारी ने भी लगाए आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एसआईआर को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी बीएलए को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, ऑनलाइन भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधीन चल रही प्रक्रिया काफी धीमी है. बीते 10 दिनों में बड़े हिस्से में बीएलओ पहुंचे तक ही नहीं हैं.

यह भी पढ़ें SIR Dispute: मध्य प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस की बैठक; पीसीसी चीफ ने कहा- BLO से लेकर फील्ड तक परेशानी

Advertisement

यह भी पढ़ें Axis My India EXIT Poll: बिहार चुनाव पर नया अनुमान; NDA या महागठबंंधन, क्या कहतें हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

यह भी पढ़ें Mahanagari Express: ट्रेन की बाथरूम में लिखा मिला "बम ब्लास्ट" व "पाकिस्तान जिंदाबाद"; इटारसी में मचा हंगामा

Advertisement

यह भी पढ़ें AgriStack Portal: बालौदा बाजार में NDTV की खबर का असर; अब हर किसान की जमीन होगी डिजिटल रिकॉर्ड में शामिल