
Raksha Bandhan Baba Mahakal Darshan: रक्षाबंधन के महापर्व पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष भस्म आरती हुई है. इस अवसर पर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया. पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान महाकाल को राखी बांधी, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन करने पहुंचे. प्रसिद्ध टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी भी भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन किए. भगवान महाकाल का पंचाभिषेक, श्रृंगार और भस्म आरती का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भगवान ने मन महेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए. पंडित अमर पुजारी ने कहा कि रक्षाबंधन का महापर्व है. मंत्रोच्चारण के साथ भस्म चढ़ाई गई, श्रंगार पूजन किया गया और फिर विधिवत रूप से आरती की गई. यहां भगवान महाकालेश्वर को राखी बांधी गई.
टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी ने भी किए दर्शन
अमर पुजारी ने कहा कि इस भस्म आरती के दौरान देश की सुख-समृद्धि और भाई-बहन के पावन पर्व पर देश में शांति की कामना की गई. गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी भक्तधाम पहुंचकर इस शुभ आयोजन में शामिल हुए.
टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी ने बताया कि वे पहली बार उज्जैन आए हैं और यह दिन उनके लिए बेहद खास है. अर्जुन ने कहा, "यह सावन का आखिरी दिन है, रक्षाबंधन के त्योहार के साथ-साथ पूर्णिमा का भी दिन है. भोपाल में शूटिंग खत्म होने के बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर मैं सीधे उज्जैन पहुंचा. भस्म आरती के बाद महाकाल के दर्शन कर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं." अर्जुन बिजलानी ने लोगों से अपील की कि सभी को कम से कम एक बार उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन जरूर करने चाहिए.
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: बाबा महाकाल को पहली राखी; सवा लाख लड्डुओं का भोग, नंदी हाल और गर्भगृह में खास सजावट
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: बाबा महाकाल को पहली राखी; सवा लाख लड्डुओं का भोग, नंदी हाल और गर्भगृह में खास सजावट
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: बाबा महाकाल को पहली राखी; सवा लाख लड्डुओं का भोग, नंदी हाल और गर्भगृह में खास सजावट
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: बाबा महाकाल को पहली राखी; सवा लाख लड्डुओं का भोग, नंदी हाल और गर्भगृह में खास सजावट