विज्ञापन

बेटे बने बूढ़ी मां के दुश्मन, जमीन हड़पकर घर से निकाला; एक महीने से बस स्टैंड पर गुजार रही रातें

Madhya Pradesh News: दो बेटों ने मिलकर अपनी बुजुर्ग मां को ही धोखा दे दिया. उसकी जमीन हड़कर बूढ़ी मां को घर से बाहर निकाल दिया, अब वह बस स्टैंड पर सोती है.

बेटे बने बूढ़ी मां के दुश्मन, जमीन हड़पकर घर से निकाला; एक महीने से बस स्टैंड पर गुजार रही रातें

Betul News: बैतूल जिले में बीते तीन महीने से जनसुनवाई में लगातार आवदेन पर आवदेन देकर गुहार लगा रही बुजुर्ग महिला दर-दर भटक रही है. आरोप है कि उसे अपने ही बच्चों ने धोखा दे दिया और सड़क पर सोने को मजबूर कर दिया है. बुजुर्ग महिला मुलताई के धाबला ग्राम की रहने वाली है. एक माह से महिला बस स्टैंड के दुकानदारों की सहायता से जी रही है और खुले आसमान के नीचे रात गुजारने पर मजबूर है. 

दरअसल, धाबला ग्राम की पंछी फूला सोलंकी पति की मौत के बाद दो बेटों के सहारे अपना जीवन व्यतीत कर रही थी. इसी बीच बेटों ने धोखे में रख कर 18 लाख रुपये में जमीन बेच दी. उसके पहले तीन हिस्से कर 6-6 लाख रुपये बांट लिए. आरोप है कि बेटों ने कुछ दिन बाद पंछी फुला बाई के 6 लाख रुपये हड़प कर बहु और बेटे ने घर से भी निकाल दिया.

दुकानदारों को अनहोनी का सता रहा डर

उसी दिन से पंछी फूला बाई कलेक्टर ओर एसपी से न्याय के लिए भटक रही है. एक माह पहले जब वह बस स्टैंड के पास बनी दुकानों के पास सोने पहुंची थी तो दुकानदारों ने इसकी वजह जानी, तभी यहां के दुकानदार बारी-बारी से बुजुर्ग महिला की सेवा कर रहे हैं, लेकिन दुकानदारों को दुकान बंद करने के बाद एक डर सताता है कि बुजुर्ग महिला के साथ कहीं कोई अनहोनी न हो जाए.

जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंसी ने भी माना कि बुजुर्ग महिला उनके पास आई थी और वह पुलिस अधीक्षक से बात के जल्द ही उनकी समस्या का हल निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- तपती धूप में दंडवत करके नगर निगम पहुंचा किसान, अधिकारी को बताई अपनी समस्या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close