MP में CM मोहन देंगे किसानों को सौगात; कृषक मित्र सूर्य योजना सोलर पंप पोर्टल लॉन्च, ऐसे मिलेगा लाभ

Solar Pump Portal: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी संभागों में किसान मेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया है. इन मेलों में किसानों को कृषि, खाद्य प्र-संस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित नवीनतम जानकारी दी जायेगी. वहीं एक साल में 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे किसानों को ऊर्जादाता बनने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Solar Pump Portal: कृषक मित्र सूर्य योजना सोलर पंप पोर्टल लॉन्च

Solar Pump Portal MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार 28 जून को भिण्ड जिले की तहसील मेहगांव के ग्राम दंदरौआ में आयोजित किसान सम्मेलन और रोजगार मेले में किसानों को सौगात दे रहे हैं. सीएम मोहन यादव किसानों को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिये महत्वपूर्ण सौगात देने जा रहे है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में आगामी समय में 32 लाख से अधिक किसानों को सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है. किसान अपनी आवश्यकतानुसार सौर ऊर्जा का उत्पादन कर उपयोग कर सकेंगे और अधिक बिजली सरकार को बेच सकेंगे. किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव "प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" में सोलर पंप पोर्टल का शुभारंभ करेंगे.

आने वाले 3 साल में 32 लाख सोलर पंप

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले तीन वर्षों में मध्यप्रदेश के किसानों को 32 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी.

"प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" का ऐसे मिलेगा लाभ

कृषकों को योजना का लाभ लेने के लिये सोलर पंप आवेदन के लिए आधार, ई-केवायसी आधारित पंजीयन करना होगा. कृषक द्वारा पोर्टल पर चयनित खसरा, आवेदक के नाम से व आधार लिंक होना आवश्यक है. योजना में सोलर पम्प स्थापना के लिए 30 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान का प्रावधान किया गया है. राज्यांश के लिये कृषक द्वारा ऋण लिया जायेगा, जिसका भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जायेगा.

Advertisement
किसान 1 हार्स पॉवर (एचपी) से 7.5 हार्स पॉवर (एचपी) क्षमता तक के सोलर पंप की स्थापना कर सकते है. विभाग के पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत कृषकों को पात्रतानुसार प्राथमिकता मिलेगी. वर्ष 2023-24 और 2024-25 में अस्थायी विद्युत संयोजन वाले कृषकों व अविद्युतिकृत कृषकों को सोलर पंप का लाभ दिया जायेगा.

कृषक अपनी इच्छानुसार सोलर पंपों की स्थापना के लिए विभिन्न क्षमतावार कुल 36 पैनलबद्ध इकाइयों में से इकाई का चयन कर सकते है. 

सभी संभाग में किसान मेले 

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी संभागों में किसान मेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया है. इन मेलों में किसानों को कृषि, खाद्य प्र-संस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित नवीनतम जानकारी दी जायेगी. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. मेले में प्रदर्शनी के माध्यम से भी किसानों को कृषि तकनीकों और कृषि उपकरणों की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने एक साल में 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे किसानों को ऊर्जादाता बनने में मदद मिलेगी. सरकार ने इसके लिए अभियान शुरू कर किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

यह भी पढ़ें : Surya Mitra: सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट में इंवेस्टमेंट का मौका, सौर ऊर्जा पर मिलेगी छूट

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Kusum Yojana: बंजर जमीन से भी होगी आय, CM मोहन ने कहा किसान लगाएं सोलर सिस्टम, सरकार देगी साथ

यह भी पढ़ें : 5-10% मार्जिन मनी में मिल जाएगा सोलर पंप, मोहन सरकार ने PM कृषक मित्र सूर्य योजना पर लिया बड़ा फैसला

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में किसानों के लिए बड़ी खबर, Solar Pump की बढ़ेगी सब्सिडी, जल्द लगेंगे 50 हजार से ज्यादा पंप