दर्दनाक: इकलौते बेटे को सांप ने डसा, अस्पताल से बाइक पर शव लेकर घर पहुंचे परिजन

Snake Bite: सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सात वर्षीय मासूम अब्दुल्ला कुरैशी की सांप के काटने से मौत हो गई. अब्दुल्ला अपने घर में अकेला सो रहा था, जब उसे सांप ने डस लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सांप के काटने से सात वर्षीय मासूम अब्दुल्ला कुरैशी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, वार्ड-8 निवासी ईशा कुरैशी रोज की तरह मजदूरी करने गए थे और उनकी पत्नी किसी काम से आंगनबाड़ी गई हुई थी. इस दौरान घर में अकेला सो रहे अब्दुल्ला को सांप ने डस लिया.

परिजन जब घर लौटे और बच्चे की हालत देखी, साथ ही घर में सांप दिखाई दिया तो घबराकर तत्काल अब्दुल्ला को सिविल अस्पताल राहतगढ़ लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

बाइक से लेकर शव पहुंचे घर

इस घटना ने परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया. सबसे बड़ी लापरवाही तब सामने आई जब परिजनों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया गया. मजबूरन मासूम के शव को परिजन मोटरसाइकिल पर रखकर घर ले गए.

इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तीन बहनों का चिराग बुझ जाने से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- “तालाब से तैरकर ओलंपिक तक का सपना: 'गांव के गंवार' ताने से लोगों की किस्मत बदलने तक, गांव बना उम्मीद की किरण

Topics mentioned in this article