Smriti Mandhana Wedding: स्मृति-पलाश की शादी में कौन-कौन आ रहा, कितने मेहमानों को मिला न्योता? सबकुछ जानिए

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding Ceremony: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी 23 नवंबर को सांगली में होने वाली है. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की कई खिलाड़ी सांगली पहुंच चुकी हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज (Bollywood Celebrities) के आने की उम्मीद है. शादी समारोह SM18 फार्महाउस में हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Smriti Mandhana Wedding Ceremony: स्मृति और पलाश मुच्छल की शादी सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े स्टार होंगे शामिल.

Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को है. उनकी शादी की रस्में 21 नवंबर को हल्दी समारोह के साथ शुरू हो गईं. वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है. इस शादी में शामिल होने के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम की लगभग सभी खिलाड़ी सांगली पहुंच चुके हैं. मेडिकल हब के तौर पर जाना जानेवाले सांगली शहर में मंधाना की शादी के ही चर्चे हो रहे हैं. महिला क्रिकेट टीम के अलावा, पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज, बॉलीवुड और राजनेता रविवार को इस धूमधाम से होने वाली शादी में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. 

सांगली कैसे पहुंचेंगे सितारे?

मुंबई से करीब पौने चार सौ किलोमीटर दूर सांगली तक पहुंचने के लिए सितारों को कोल्हापुर एयरपोर्ट आना पड़ेगा. सांगली से 50 किमी दूर कोल्हापुर से कई सितारे अपनी कार से सांगली पहुंचेंगे. मुंबई से भी कई सितारे अपनी कार से सांगली आ सकते हैं. 8 लाख की आबादी वाला सांगली अपने शहर की इस सबसे लोकप्रिय शादी के लिए तैयार है. जबकि कई सितारे कोल्हापुर और कवलापूर से होते हुए सांगली पहुंच सकते हैं.

किन क्रिकेटर्स को मिला न्योता? 

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम ज़ाहिर तौर पर स्मृति मंधाना की सबसे ख़ास मेहमान हैं. लेकिन सांगली में चर्चा है कि स्मृति और पलाश मुच्छल की शादी के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और वीवीएस लक्ष्मण को ख़ास तौर पर न्योता भेजा गया है. इस लिस्ट में कई और क्रिकेटर्स के भी नाम जुड़े हैं. 

शादी में पहुंची इन महिला खिलाड़ियों की तस्वीरें वायरल

महिला क्रिकेट टीम की कई सदस्य पहले से ही सांगली में धमाल मचा रही हैं. स्मृति के साथ जेमाइमा रोड्रिगेज़, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, शेफालि वर्मा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष और श्रेयांका पाटिल जैसी सितारों की कई तस्वीरें और वीडियो पहले से ही वायरल हैं. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह के भी शादी में पहुंचने की ख़बरें आ रही हैं. 

Advertisement

राजनेताओं को दिया गया न्योता

माना जा रहा है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल होंगे. वे सांगली से 10 किमी दूर कवलापूर के हेलीपैड के जरिए इस विवाहोत्सव में पहुंचेंगे. कोल्हापुर और कवलापूर से राजनेता और क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार कार से स्मृति मंधाना के समडोई के फॉर्म हाउस SM18 में पहुंचेंगे.  

Advertisement

बॉलीवुड से मिल रही बधाइयां, सोनू का ना पक्का 

स्मृति के होने वाले पति पलाश मुच्छल बॉलीवुड के संगीतकार और एक्टर भी रहे हैं. ऐसे में पलाश के बॉलीवुड के दोस्तों के इस बेहद ख़ास शादी में शिरकत होने की बात कही जा रही है. मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को भी न्योता भेजा गया है. माना जा रहा है कि इस शादी की रौनक बढ़ाने सोनू का आना पक्का है. 

Advertisement

200 मेहमान होंगे शामिल, जानें रविवार का कार्यक्रम 

हालांकि स्मृति का परिवार इसे मीडिया से दूर प्राइवेट अफेयर की तरह मना रहा है. फिर भी माना जा रहा है कि इस शादी में 200 बेहद ख़ास मेहमान जरूर शामिल होंगे. बारात का स्वागत रविवार दोपहर 3:15 मिनट पर किया जाएगा, वरमाला्र शाम 4:15 शुरू होगी. इसके बाद 5:15 बजे हस्त मिलाप होगा. 

ये खबरे भी पढ़ें...

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

Naxalite Surrender: तेलंगाना DGP के सामने 37 माओवादियों का सरेंडर, 20-20 लाख के 3 CCM मेंबर भी शामिल, हर नक्सली को मिले 1.41 करोड़