विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

बड़वानी : सलाखों के पीछे कैद भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंचीं बहनें

बड़वानी केंद्रीय जेल अधीक्षक एस बी सरण ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से राखी के पर्व पर जेल में बंद कैदियों की बहनों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि कैदियों की बहनें उन्हें राखी बांध सकें.

बड़वानी : सलाखों के पीछे कैद भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंचीं बहनें

बड़वानी: जैसा कि हम सभी जानते हैं पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है. हर बहन अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर, भाइयों के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. वहीं भाई भी अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं लेकिन कई बहनों के भाई इस वक्त जेल में हैं. ऐसे में उन तमाम भाइयों को भी रक्षाबंधन का इंतजार रहता है कि हमारी बहनें आकर हमारी सूनी कलाई पर राखी बांधें. आज बड़वानी में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर केंद्रीय जेल में बंद कैदियों को बड़ी संख्या में बहनें राखी बांधने जेल पहुंची हैं और उनके जल्द रिहा होने की प्रार्थना भी की. 

इंदौर से आई मधु ने बांधी राखी 

इंदौर से आई मधु ने भी अपने भाई को राखी बांधी. मधु ने कहा कि 'हमें तो इंतजार रहता है कि कब रक्षाबंधन आए और हम अपने भाई से मुलाकात करें. मेरा भाई पिछले 9 साल से एक गंभीर केस के चलते जेल में बंद है. इस मामले में उस पर कई धाराएं लगी हैं लेकिन अगर मेरा भाई छूट जाए तो मेरे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं होगी. हम चाहते हैं कि हमारा भाई जल्दी से जल्दी छूट जाए और हम उन्हें घर ले जाकर राखी बांधें.'

पुलिस का क्या है कहना? 

बड़वानी केंद्रीय जेल अधीक्षक एस बी सरण ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से राखी के पर्व पर जेल में बंद कैदियों की बहनों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि कैदियों की बहनें उन्हें राखी बांध सकें. कैदियों के परिवार से आने वाली मां एवं बहनों के लिए राखी में लगने वाली सामग्री भी जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई है. उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 400 बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी है. राखी के कार्यक्रम में जो बहनें आती हैं इसके लिए पहले उन्हें अपना नाम लिखवाना पड़ता है. फिर उन्हें किस से मिलना है, उनका नाम लिखवाना पड़ता है. तमाम जानकारियां दर्ज कराने के बाद फिर एक-एक को ले जाकर राखी बंधवाई जाती है. 

ये भी पढ़े: शिवपुरी : बैंक में खाता खोलने के नाम पर महिलाओं से ठगी, ले लिए 40 लाख का लोन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close