Radha Singh News: मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री राधा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, वह मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने इलाके में पहुंची थी. जहां, उनका जोरदार स्वागत हुआ. मंत्री बनने और जगह-जगह स्वागत से प्रफुल्लित मंत्री जी ने भी मंच से कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी आला कमान तक का जमकर आभार व्यक्त किया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने जो कुछ कहा, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल, मंत्री जी अपने भाषण के दौरान कहती हुई दिख रही है कि अंतिम पंक्ति में खड़ी आदिवासी महिला को पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया. इसके बाद जब उनको लगा कि वह कुछ गलत बोल गई हैं तो, उन्होंने सुधार करते हुए जो कहा वह और भी बड़ी बात थी. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया है. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री बनाए जाने पर बाकायदा पार्टी को धन्यवाद भी दिया.
राज्यमंत्री राधा सिंह ने मंच से दिया बड़ा बयान, बोलीं- पार्टी ने मुझे बनाया मुख्यमंत्री, वीडियो हुआ वायरल
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/f8AvUv4ifv#ndtvmpcg #MadhyaPradesh #singrauli pic.twitter.com/8FRV2O3mtQसिंगरौली में बोलीं मंत्री
मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों का उनके क्षेत्र में लगातार स्वागत और प्रवास कार्यक्रम चल रहा है. सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से विधायक बनी राधा सिंह को पार्टी ने राज्यमंत्री बनाया है. लिहाजा, उनका भी शनिवार को अपने गृह क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम था, जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मंच से संबोधित करते हुए विधायक राधा सिंह ने जो कहा, उसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. दरअसल, इस मौके पर उन्होंने कह डाला कि अंतिम पंक्ति में खड़ी आदिवासी महिला को पार्टी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बना दिया है. इसके लिए बाकायदा उन्होंने पार्टी का धन्यवाद भी अदा किया.इसके बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई.
यह भी पढ़ेंः- छत से टूटकर गिरता प्लास्टर और नीचे खौफ में बच्चे, MP के सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल
जानिए, कौन है राधा सिंह
दरअसल, सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़कर जीतने वाली आदिवासी महिला और पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की पुत्रवधू राधा सिंह को मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला मिला है.
ये भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM के पास रहेगा गृह विभाग, जानें किसे क्या मिला