Rewa Medical College: श्याम शाह कॉलेज की मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट MP में बेस्ट, AIIMS को भी छोड़ा पीछे

Shyam Shah Medical College Rewa: रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय से संबंद्ध संजय गांधी अस्पताल में एक मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च यूनिट स्थापित की गई है. यह यूनिट स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए काम करती है, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए भारत सरकार से मिले संसाधन का इस्तेमाल करके नए-नए प्रयोग करती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shyam Shah Medical College Rewa: रीवा ने बनाई देश में पहचान

Rewa Medical College: रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय (Shyam Shah Medical College Rewa) की मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ, सेंट्रल जोन में तीसरा और देश में दसवां स्थान मिला है. भोपाल के एम्स (AIIMS Bhopal) को भी पीछे छोड़ रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi) के रिसर्च सेंटर ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. इस यूनिट में सीनियर डॉक्टर और शोधकर्ता डायबिटीज की दवा खोजने का प्रयास किया है. इसमें कुछ सफलता भी प्राप्त हुई है.

जल्द मिल सकती है खुशखबरी!

रीवा में डायबिटीज जैसी अन्य कई जानलेवा बीमारी के लिए रिसर्च हो रही है. इसमें डॉक्टरों को कुछ सफलता मिली है. चूहों पर किया गया प्रयोग सफल रहा है. डॉक्टर का प्रयोग लगातार जारी है. बताया गया है कि निकट भविष्य में बड़ी खबर मिल सकती है.

Advertisement

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमनसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

पूरे देश में 118 मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च यूनिट मेडिकल के क्षेत्र में लगातार नई-नई खोज के लिए जुटी हुई हैं, इसी में से एक है रीवा की मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट. यहां पर सीनियर डॉक्टर बीमारियों को खत्म करने के लिए रिसर्च करते हैं, रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय की मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च यूनिट को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. रीवा की यूनिट ने भोपाल एम्स को भी रिसर्च के मामले में पीछे छोड़ा है. वहीं वेस्ट और सेंट्रल जोन में रीवा को तीसरा, और पूरे देश में दसवां स्थान मिला है.

हमारे देश में लगातार अलग-अलग संस्थाएं अलग-अलग प्रयोग करती रहती हैं. जिनका मकसद होता है आम आदमी को किस तरीके से राहत दी जाए. उसकी समस्या को काम किया जाए. अस्पताल में मौजूद सीनियर डॉक्टर प्रोफेसर लगातार इस दिशा में अनुसंधान कर रहे हैं. ऐसे कई अनुसंधान फिलहाल रीवा के रिसर्च यूनिट में किया जा रहे हैं. उसी में से एक अनुसंधान है, डायबिटीज को लेकर, जिसमें रीवा के डॉक्टर को कुछ सफलता मिली है, चूहों पर किया गया प्रयोग पूरी तरीके से सफल रहा है, फिलहाल रिसर्च अभी जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: बच्चों के 'निवाले में घोटाला', कई गुना दाम में हुई बर्तन खरीदी, करप्शन का CG कनेक्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Birthday: कुष्ठ रोगियों के बीच सीएम मोहन ने मनाया जन्मदिन, देखिए क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें : Dhar: सफाई कर्मचारियों के वेतन पर बवाल! शुरू हुई हड़ताल, सैलरी नहीं मिलने से हो रहे हैं परेशान

यह भी पढ़ें : Indore: महू जामगेट गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा! आर्मी ट्रेनी अफसर से हुई थी मारपीट