विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

शिवराज मंत्रीमंडल का आज होगा विस्तार, राजेंद्र शुक्ला और गौरीशंकर बिसेन का नाम तय

मंत्रीमंडल में तीन से चार नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. इनमें राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं.

शिवराज मंत्रीमंडल का आज होगा विस्तार, राजेंद्र शुक्ला और गौरीशंकर बिसेन का नाम तय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करेंगे. (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में कई दिनों से मत्रीमंडल विस्तार की चल रही चर्चाओं के बीच आज मंत्रीमंडल विस्तार होने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार मंत्रीमंडल में तीन से चार नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. इनमें राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 8.45 बजे राजभवन में होगा.

चुनाव से पहले जातीय समीकरण बनाने की कोशिश

मध्य प्रदेश सरकार में मख्यमंत्री समेत 35 मंत्रियों की जगह है. वर्तमान में प्रदेश में 30 मंत्री काम कर रहे हैं. चार मंत्रियों की जगह खाली होने के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करेंगे. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जातीय समीकरण बनाने की कोशिश में लगे है. हालांकि, नए मंत्रियों को महज डेढ़ महीने ही काम करने की अवसर मिलेगा. 

बड़े चेहरों पर दांव

विंध्य से आने वाले राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक हैं. वे विंध्य का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. शुक्ला रीवा सीट से चार बार से लगातार विधायक हैं. इसके अलावा वे शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. सवर्णों की नाराजगी बाद भी 2018 के चुनाव में बीजेपी को विंध्य में बड़ी कामयाबी मिली थी. रीवा जिले की सभी आठों सीट पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते थे. 

गौरीशंकर बिसेन को महाकौशल क्षेत्र का सबसे मजबूत चेहरा माना जाता है. वे बालघाट से 7वीं बार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. इसके अलावा वे 2008 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और सहकारिता मंत्री रहे. 2013 में वे फिर चुनाव जीत कर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री बने.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close