
Diwali 2025: देशभर में दीपावली की रौनक छाई हुई है. इसी अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में उनके परिवार की दीपावली की तैयारियों और पारिवारिक परंपराओं का खास दृश्य दिखाई दे रहा है.
पत्नी और बेटियों ने किया ‘माढ़ना'
वीडियो में शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि दीपावली के दिन उनकी धर्मपत्नी साधना ने ‘माढ़ना' का कार्य किया और उनकी दोनों बहुओं अमानत और रिद्धि इस काम में सहयोगी बनीं. यह दृश्य देखकर मंत्री ने कहा कि मैं अभिभूत हो गया. परिवार के साथ यह परंपरा निभाना उन्हें गर्व और प्रसन्नता का अनुभव कराता है.
भारतीय संस्कृति, संस्कार, परंपराएं
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2025
और जीवन मूल्य अद्भुत हैं। वर्तमान युग में इनकी आवश्यकता और भी बढ़ गई है। मुझे गर्व और प्रसन्नता है कि हमारा परिवार आज भी पूरी निष्ठा के साथ इनका निर्वहन कर रहा है।
आज दीपावली के अवसर पर मेरी धर्मपत्नी साधना ने माढ़ना' माढ़ा और मेरी दोनों… pic.twitter.com/xQ2koyTmGc
सोशल मीडिया के माध्यम से दी शुभकामनाएं
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि मैं जनता से जुड़े और संवाद कर सकूं. इस अवसर पर उन्होंने अपनी नई वेबसाइट का भी उद्घाटन किया, जहां लोग उनके जीवन, राजनीतिक यात्रा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय संस्कृति और परंपराओं का संदेश
मंत्री चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति, संस्कार और जीवन मूल्य आज के समय में और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं. हमारी परंपराएं पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होनी चाहिए. उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि लक्ष्मी मैया हर घर-आँगन में विराजें और सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएं.
ये भी पढ़ें- दीपावली पर ग्वालियर प्रशासनअलर्ट मोड पर, एक कॉल पर 5 से 10 मिनट में मिलेगी मदद
दीपावली की खुशियों का परिवारिक अनुभव
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि घर-आंगन में दीपों से मार्ग सजाया गया और परिवार ने मिलकर त्योहार की खुशियों का आनंद लिया. उनका यह अनुभव दर्शाता है कि परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम आज भी हमारे जीवन में जीवित है.
ये भी पढ़ें- MP Cough Syrup Case: 'जहर के सौदागर' को भेजा जेल! एमपी में 20 से ज्यादा मासूमों की हुई मौत