शिवपुरी शहर की शंकर कॉलोनी में बाइक सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. इसकी शिकायत कार मालिक ने कोतवाली में दर्ज कराई है. कार में आग लगाने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
ये भी पढ़ें- बारिश से चलते आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण टला, अब 21 सितंबर को होगा अनावरण
मिली जानकारी के अनुसार तारकेश्वरी में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने अपने ऑफिस के सामने कार खड़ी की थी, जिसमें रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल डालकर गाड़ी में आग लगा दी. आग लगाने के बाद वहां से फरार हो गए.
आग लगाने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कार के मालिक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मैंने अपनी कार को शहर के रहने वाले एक व्यक्ति को बेच दी थी, उसके द्वारा कार को रिफायनेंस भी करा लिया गया था. शनिवार को कार को उन्हें सौंपना था, लेकिन इससे पहले अज्ञात लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- भोपाल: ट्यूशन से घर लौट रही 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसी तरह की कोई रंजिशन के तहत इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया.