Shivpuri News: शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 2 खुड़ा बस्ती में 8 साल के मासूम साकिब हुसैन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले से बच्चा घायल हो गया. हालांकि, उसने भागकर बचने का प्रयास किया. इस दौरान एक बाइक सवार आ गया, जिसने कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया. इसके बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार, आठ साल का साकिब हुसैन पिता शब्बीर हुसैन मदरसे से पढ़ाई कर घर लौट रहा था. जैसे ही वह सूनी गली से होकर गुजरा, अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा. बच्चे ने भागने की कोशिश की तो पीछे से एक और कुत्ता उस पर टूट पड़ा. तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने कुत्तों को दौड़ाकर बच्चे को बचाया.
यह भी पढ़ें- दूल्हा बनने की चाहत में 500 से ठगी, खूबसूरत लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगा, चीन से जुडे़ तार; जानें मामला
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा गली से अपने घर की ओर बढ़ रहा था, तभी कुत्ते ने उस पर हमला किया.स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है. शहर में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसके बाद भी नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें- पत्नी को होटल के सामने देख खौल गया पति का खून, गर्दन में हाथ डालकर पकड़ा और काट दी नाक, जानें मामला
यह भी पढ़ें- अय्याशी से बढ़ा कर्ज, सट्टा खेला तो डूबा पैसा, फिर राहुल ने रची 86KG चांदी की लूट की झूठी कहानी, यहां फंस गया
यह भी पढ़ें- धार में सिर कटी लाश से दहशत, प्राइवेट पार्ट भी काटा गया, तन पर नहीं था एक भी कपड़ा, किसने की खौफनाक हत्या?