मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने 20 लाख रुपये की गांजा जब्त किया है. साथ ही दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर गांजे की खेप उड़ीसा से ट्रेन के जरिए बबीना तक लाए थे और इसके बाद बाइक से शिवपुरी गांजा ले जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक सवार गांजा तस्कर को पकड़ा.
20 लाख रुपये की गांजा जब्त
पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली हुई थी कि झांसी की तरफ से दो बाइक सवार (MP33MF1001) गांजे की खेप को लेकर शिवपुरी की ओर आ रहे हैं. सूचना के बाद आई लव तिराहा हाईवे रोड पर चेंजिंग पॉइंट लगाकर दोनों बाइक सवारों को पकड़ा. जांच पड़ताल के दौरान दोनों युवकों के पास से प्लास्टिक की 3 बोरियों से गांजे को बरामद किया गया. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़े: एशिया कप UPDATE : श्रीलंका की हार, रोहित-कुलदीप फिर चमके... क्या होगा भारत-पाक का Final?
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम मायाशिव उर्फ शिवा लोधी बताया जो शिवपुरी के करैरा थाना के ग्राम जुझाई का रहने वाला है, जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम कुनाल उर्फ अजय राजपूत बताया जो उत्तर प्रदेश के झांसी के बबीना क्षेत्र के बैदोरा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़े: कच्चे तेल की कीमत में उछाल, देखें MP-Chhattisgarh में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव?