विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 16, 2023

शिवपुरी : डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, बरामद किए हथियार

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे.

Read Time: 2 min
शिवपुरी : डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, बरामद किए हथियार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने रिवाल्वर, कट्टा और धारदार हथियार बरामद किए हैं.
शिवपुरी:

शिवपुरी पुलिस को डकैतों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने रिवॉल्वर, कट्टा और धारदार हथियार बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से दो बाइक भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - आपने MP को घोटालों का प्रदेश बना दिया... कमलनाथ ने CM शिवराज पर साधा निशाना

बना रहे थे डकैती की योजना

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 400, 402, के साथ-साथ डकैती अधिनियम की धारा 25 / 27 - 25 (2) के तहत मामला कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों की पहचान सोलन पुत्र नरेंद्र मोगिया, इंदल पुत्र बादाम मोगिया, सेठी पुत्र अनारथ मोगिया, राम सिंह पुत्र समेर मोगिया, राजनाथ पुत्र सेठी मोगिया निवासी सेवड़ा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - कोरबा जिले में छाया हाथियों का आंतक, एक और की मौत... इलाके में फैली दहशत

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close