MP Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पत्नी अपने ही घर में लाखों की चोरी कर ली. लगातार पति और पुलिस को गुमराह करती रही. लेकिन जब इसका खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए. मामला जिले के इंदार थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये है मामला
बीते दिनों शिवपुरी के इंदार थाना में पहुंचकर पति-पत्नी ने रिपोर्ट लिखाई कि उनके घर चोरी हो गई पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और चोरों को तलाश करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग रहा था. पुलिस जब नतीजे पर पहुंची तो उसके भी होश फाख्ता हो गए.
ऐसे हुआ खुलासा
चोरी की वारदात को देखने और समझने के बाद पुलिस परेशान थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह चोरी हुई तो हुई कैसे? फिर पुलिस ने जब पति-पत्नी दोनों के मोबाइल चेक किया तो पता लगा के पत्नी के मोबाइल में ऑनलाइन गेमिंग का एक सॉफ्टवेयर अपलोडेड है. उससे पूछताछ की गई और जब पूछताछ सख्त हुई तो मामला खुला कि ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत महिला को लग गई थी. यही वजह रही के उसने पति और पुलिस दोनों को गुमराह करने के लिए चोरी का झूठा नाटक किया और अपने ही घर में चोरी कर ऑनलाइन गेमिंग जुआ खेलती रही.
ये भी पढ़ें Mahadev Betting APP: क्या है महादेव बेटिंग ऐप? कैसे हुई थी इसकी शुरुआत , यहां जानें सब कुछ
गिरफ्तार कर लिया है
थाना प्रभारी इंदार दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे थे. जांच में हमने देखा कि चोरी होने चोरों के आने-जाने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल रहे था. हमने पूछताछ की तो पता लगा कि इस घर में रहने वाली महिला ने ही अपने घर में ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए चोरी की और पति और पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी का नाटक किया . चोरी का माल और पैसे रखने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें Mahadev Satta App : मास्टर माइंड 'सौरभ' विदेश में जी रहा था रईसों वाली ज़िंदगी, जानें इसके बारे में