MLA को सरपंच पति ने जान से मारने की दी धमकी, बोला- 'राजनीति करना भुला दूंगा', वायरल हो रहा ऑडियो

MLA Kailash Kushwaha: वायरल ऑडियो में सरपंची पति विधायक कैलाश कुशवाहा को फोन पर जान से मारने की धमकी देता है और फिर विधायक को चेतावनी भरे लहजे कहता है कि वह विधायक को राजनीति करना भुला देगा. विधायक ने पुलिस को वह रिकॉर्डेड भी दिया है, जिसमें धमकाते हुए रिकॉर्ड हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SARPANCH PATI THREATENED MLA TO KILL, SHIVPURI, MP

MLA Threatend By Sarpanch Pati: शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को गांव पंचायत के सरपंच पति द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सरपंच पति ने यह धमकी विधायक से फोन पर दिया है. विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

वायरल ऑडियो में सरपंची पति विधायक कैलाश कुशवाहा को फोन पर जान से मारने की धमकी देता है और फिर विधायक को चेतावनी भरे लहजे कहता है कि वह विधायक को राजनीति करना भुला देगा. विधायक ने पुलिस को वह रिकॉर्डेड भी दिया है, जिसमें धमकाते हुए रिकॉर्ड हुआ है. 

ये भी पढ़ें-31st Installment: लाडली बहनों के खाते में आज आएंगे 1500 रुपए, CM मोहन 1.26 करोड़ खातों में भेजेंगे 1857 करोड़

सरपंच पति बोला, मैं तुम्हें वीडियो डालना और राजनीति करना भुला दूंगा

पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित विधायक ने बताया कि गत 7 दिसंबर की रात सरपंच पति प्रभात रावत ने उनके मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज देना शुरू किया और फिर जान से मारने की धमकी देने लगा. सरपंच पति ने विधायक से कहा कि, तुम आजकल ज्यादा वीडियो डाल रहे हो, मैं तुम्हें वीडियो डालना और राजनीति करना भुला दूंगा.

विधायक बोले, किसी ने जोर देकर के सरपंच पति से धमकी दिलवाया है 

विधायक कैलाश कुशवाहा ने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे सरपंच पति प्रभात रावत का उनके पास फोन आया और बातचीत के दौरान सरपंच पति असभ्य भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे. हालांकि विधायक का कहना है कि बातचीत के दौरान ऐसा लग रहा था कि कोई उससे कहलवा रहा है, लेकिन फिर विधायक ने कहा, वो कंफर्म नहीं हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-New Year Gift: भोपाल मेट्रो लोकार्पण की आ गई तारीख, न्यू ईयर से पहले राजधानी को मिलेगी मेट्रो की सौगात

पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश कुशवाहा के मुताबिक जान से मारने की धमकी देने वाले सरपंच पति से मेरा तुमसे कोई विवाद नहीं है और न ही उसने मेरा कोई नुकसान किया है. मैंने फोन पर उससे कहा कि तुम अपने जीवन में व्यस्त रहों, मैं जनता की सेवा कर रहा हूं.

एसपी बोले, विधायक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई है

गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाली रिकॉर्डिंग के आधार पुलिस ने सरपंच पति प्रभात रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि विधायक की शिकायत के आधार पर मामले में पूरी जांच पड़ताल शुरू की गई है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO