Superhit Laddu Wala: शिवपुरी जिले में अजीबोगरीब अंदाज में लड्डू बेचने वाला एक शख्स वायरल हो रहा है, जो अपने देसी अंदाज में गुनगुगाते हुए संक्रांति पर लड्डू बेचने को लेकर चर्चा में है. संक्रांति स्पेशल तिल, मुरमुरे और आटे से बने लडडू बेच रहे शख्स गीत लोगों को इतना भाता है और उसे सुनने के लिए आसपास भीड़ जमा हो जाती है.
ये भी पढ़ें-White Owls: बालाघाट में 100 साल पुराने घर में मिले सफेद उल्लू, दर्शन से ही खुल जाती है किस्मत, जानें क्यों होते हैं खास?
तरह-तरह के लड्डुओं के दीवाने हैं लोग
रिपोर्ट के मुताबिक कोलारस निवासी लड्डूवाले के गीत ही सुमधुर नहीं हैं, बल्कि उसके बनाए लड्डुओं के भी लोग दीवाने हैं. आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व के लिए तैयार किए तरह-तरह के लड्डुओं की यहां खूब डिमांड रहती है. इनमें तिल के लड्डू, लाई के लड्डू, आटे के लड्डू और राजमा के लड्डू शामिल हैं,
लड्डू बेचने के तरीके से चर्चा में आया शख्स
लड्डू बेचने के अनोखे तरीके से चर्चा में आए शख्स के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. वीडियो मे शख्स को लड्डू से बनी टोपी माला और कानों में लटकन पहने हुए दिख रहा है. वीडियो में अपने लड्डुओं का प्रचार करने के लिए गाए जा रहे प्रचार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Special Report: धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रही जीवनदायिनी नदी बेतवा, विदिशा के भविष्य के लिए बन रही खतरा
आया रे लड्डू वाला, आया रे लड्डू वाला
गौरतलबप है लोकप्रिय लड्डूवाला जिस गली से निकलता है, उसकी आवाज बच्चों के कानों तक पहुंचती है, तो बाहर निकले बिना नहीं रह पाते हैं. लड्डू खाने की जिद करते हुए छोटे बच्चे रोते हुए तक नजर आते हैं. सुमधुर गीत के साथ परोसे जाने वाले स्वादिष्ट लड्डू का स्वाद अब लोगों के जुबान पर चढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न