विज्ञापन

Himani Shivpuri Exclusive: एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर्स पर उठाए सवाल, कहा- 'खुद को ही कास्ट कर रहे..'

Himani Shivpuri With NDTV: हिमानी ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया काफी पॉपुलर हो गया है. लेकिन जब हम इंडस्ट्री में आए थे, उस समय इतनी प्लेटफार्म नहीं थे. हमें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलता था.

Himani Shivpuri Exclusive: एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर्स पर उठाए सवाल, कहा- 'खुद को ही कास्ट कर रहे..'
bollywood news

Himani Shivpuri With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) वो नाम है, जिन्होंने 90 के दशक में हर एक बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया है. बता दें, हिमानी शिवपुरी ने यशराज से लेकर राजश्री जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया. एक्ट्रेस इन बड़े प्रोडक्शन हाउस की चहेती रही हैं. इन दिनों हिमानी सीरियल हप्पू की उल्टन पलटन में नजर आ रही हैं. हाल ही में हिमानी शिवपुरी ने NDTV से बात की और कास्टिंग प्रोसेस को लेकर अपनी राय रखी.

'सोशल मीडिया पावरफुल हो गया'

हिमानी ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया काफी पॉपुलर हो गया है. लेकिन जब हम इंडस्ट्री में आए थे, उस समय इतनी प्लेटफार्म नहीं थे. हमें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलता था. उस समय थिएटर को भी इतनी इज्जत नहीं मिलती थी. आजकल सोशल मीडिया पर टैलेंटेड लोगों को फायदा मिल रहा है. जो नए एक्टर्स आ रहे हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा है. हमारे वक्त पर अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आप डिस्कवर कर लिए जाते थे. आजकल तो रील से भी आर्टिस्ट फेमस हो रहे हैं.

'250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया'

हिमानी ने कहा कि मैंने एक समय में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक की फिल्में पारिवारिक होती थी. आज भी वो फिल्में टीवी पर आती हैं तो सब लोग मिलकर देखते हैं. वो आज भी पुरानी नहीं लगतीं. क्योंकि उसमें परिवार के संस्कार दिखाए गए हैं. इसका ताजा-ताजा उदाहरण 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' है. जिसमें एक परिवार की कीमत बताई गई है. 90 के दशक की काफी फिल्में हैं जिनको फिर से रिलीज किया जा सकता है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक उनको देखने के लिए भी जाएंगे.

कास्टिंग डायरेक्टर्स पर उठाए सवाल

एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल बॉलीवुड फिल्मों में जो कास्टिंग डायरेक्टर्स कास्टिंग करते हैं. उसके बारे में कहने वाली मैं कौन होती हूं. लेकिन हॉलीवुड फिल्मों की जो कास्टिंग होती हैं, उनकी शानदार कास्टिंग होती है. जितने बड़े-बड़े हॉलीवुड एक्टर्स हैं, वो काफी अच्छा काम करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स अपने हिसाब से फैसला कर लेते हैं. मैं तो इतना कहूंगी कि दूसरों को एक बार अपना टैलेंट दिखाने का मौका तो दो. ज्यादातर कास्टिंग डायरेक्टर भेड़चाल की तरह काम कर रहे हैं. मैं तो यह कहूंगी आप हीरा तलाशो. कई कास्टिंग डायरेक्टर अपने लोगों को या तो खुद को ही कास्ट कर रहे हैं. क्योंकि ज्यादातर कास्टिंग डायरेक्टर खुद एक्टर बनने के लिए आते हैं. जो एक्टर नहीं बन पाता, वो कास्टिंग डायरेक्टर बन जाता है.

यह भी पढ़ें : ‘भूत बंगला' की रिलीज डेट हुई फाइनल, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close