Baccha Chori: जिला अस्पताल से बच्चा चोरी; लापता महिला पर इतने हजार का इनाम घोषित

Baccha Chori: इस घटना के बाद जब परिवार को बच्ची गायब मिली तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी महिला की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए अस्पताल से बाहर जाती दिखाई दे रही है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने और तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baccha Chori: जिला अस्पताल से बच्चा चोरी; लापता महिला पर इतने हजार का इनाम घोषित

Baccha Chori: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक अज्ञात महिला ने खुद को पीड़िता की परिचित बताकर परिवार का भरोसा जीता और मौका मिलते ही नवजात को लेकर फरार हो गई. इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल प्रशासन बल्कि पूरे जिले के पुलिस तंत्र में हड़कंप मचा दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना जिला अस्पताल के एचडीयू (HDU) वार्ड की है. यहां रोशनी आदिवासी नाम की प्रसूता ने 28 अक्टूबर की रात बच्ची को जन्म दिया था. वार्ड में मौजूद एक महिला पिछले दो दिनों से परिवार के संपर्क में थी और लगातार उनके साथ बातचीत कर रही थी.

कैसे हुई घटना?

बताया गया है कि आरोपी महिला ने खुद को आशा कार्यकर्ता की परिचित बताकर भरोसा जीत लिया था. मंगलवार की रात करीब 4 से 5 बजे के बीच, उसने परिवार को कहा कि वह बच्चे को खिलाने ले जा रही है और कुछ ही देर में लौट आएगी. वह वार्ड में कुछ देर बैठी रही और जैसे ही परिवार के सदस्य नींद में गए, बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल से फरार हो गई.

घटना के बाद जब परिवार को बच्ची गायब मिली तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी महिला की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए अस्पताल से बाहर जाती दिखाई दे रही है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने और तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. गेट पास और एंट्री चेकिंग जैसी सख्त व्यवस्थाओं के बावजूद इस तरह की घटना होना गंभीर लापरवाही माना जा रहा है. प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से जवाब तलब किया है.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है. “हमने अलग-अलग टीम बनाकर महिला की तलाश के लिए रवाना किया है. सीसीटीवी फुटेज और फोटो के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा.” पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान बताने या उसका सुराग देने वाले को ₹30,000 का इनाम घोषित किया है. अधिकारियों को शक है कि इस घटना के पीछे बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का हाथ हो सकता है. फिलहाल, पुलिस टीमें जिले के साथ-साथ आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अब तक बच्ची और आरोपी महिला दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PHQ में पदस्थ महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज; सहेली के यहां से ये सब लेकर हुई फरार, CCTV फुटेज में अहम सबूत

यह भी पढ़ें : CGPSC Scam: सुप्रीम कोर्ट से भ्रष्टाचार के आरोपियों को राहत; CGPSC मामले में टामन सोनवानी समेत इनको मिली जमानत

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cyclone Montha: छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, ऑरेंज अलर्ट के बाद मौसम विभाग ने अब जारी किया ये अलर्ट

यह भी पढ़ें : Kidnapping Case: रीवा में BJP नेता का फिल्मी स्टाइल में अपहरण; अश्लील वीडियो बनाकर मांगे गए एक करोड़ रुपये

Advertisement