विज्ञापन

भैंस बांधने के विवाद में बुजुर्ग किसान की पीट -पीट कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने घेरा थाना

MP Crime News: शिवपुरी में भैंस बांधने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

भैंस बांधने के विवाद में बुजुर्ग किसान की पीट -पीट कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने घेरा थाना

Shivpuri Farmer Murder Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा तहसील अंतर्गत करेरा थाना क्षेत्र  के टोरिया खुर्द गांव में एक बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मृतक किसान की पीट - पीट कर कुछ लोगों ने हत्या केवल इस वजह से कर दी क्योंकि दोनों के बीच में भैंस को बांधने का विवाद हुआ था.  

मृतक किसान के नाराज परिजनों ने करेरा थाने का घेराव किया और प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बताया जाता है कि पुलिस ने मामले को हल्के में लेकर मर्ग कायम किया था. इसी के विरोध में नाराज परिजन थाने का घेराव करने पहुंचे थे.

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक एक भैंस को बांधने के लिए  किसान और आरोपियों के बीच में विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट तक आ गई. मारपीट की घटना में बुजुर्ग को आरोपियों ने इस तरह से मारा कि उसकी जान चली गई. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान आरोपियों में से किसी एक ने उसे फावड़े से घायल कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच शुरू करते हुए मामला दर्ज किया है.मृतक बुजुर्ग किसान का नाम नाथूराम पाल बताया गया है.

इस मामले में करैरा टीआई विनोद छावई ने बताया कि बुजुर्ग की मौत के असली कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर  आगे की कार्रवाई की जाएगी हम पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

इन आरोपियो ने दिया घटना को अंजाम

इसी गांव के रहने वाले बलवीर ने जांच करने पहुंची पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि सुगर सिंह के साथ गोविंदी, तख्त सिंह, गनेशा, श्रीपत, ऊधम, कृष्ण और हाकिम समेत कई लोग लाठी, कुल्हाड़ी और फावड़े लेकर आ गए और उन्होंने हमला कर दिया नत्थुराम के सिर पर फावड़े से वार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें पहला अनोखा मामला...डामर टैंक में छिपा कर 486 किलो डोडाचूरा की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close