MP Newss: बिजली ट्रांसफार्मर को दी जा रही है कूलर की ठंडी हवा! इस गर्मी से हो रही है मशीनों को भी परेशानी...

Shivpuri News: शिवपुरी से एक अलग तरह का मामला सामने आया है. यहां ट्रांसफार्मर को कूलर की हवा दी जा रही है. देश में इस समय कई शहरों में तापमान 45 के पार हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Shivpuri News: शिवपुरी में भी पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है

Heat Wave: देश में इस समय गर्मी का कहर जारी है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस ने भी ऊपर तक जा रहा है. ऐसे गर्म मौसम में बिजली की खपत भी काफी बढ़ जाती है. इस कारण बिजली ट्रांसफार्मर का काम और बढ़ जाता है. वैसे ट्रांसफार्मर से हमें बिजली मिलती है लेकिन ये क्या यहां तो ट्रांसफार्मर को ही बिजली की जरूरत महसूस हो रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिसमें इस भीषण गर्मी में बिजली ट्रांसफार्मर को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए कूलर लगाया गया है.

ट्रांसफार्मर में लग सकती है आग

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की सप्लाई के दौरान इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर का तापमान 85 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा पहुंचा है. अगर इस स्थिति को कंट्रोल नहीं किया गया तो ट्रांसफार्मर में आग लग सकती है. जिससे आसपास की बिजली गुल हो जाएगी. और सरकार को भी बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाएगा. यही वजह है कि शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के अंतर्गत बिजली विभाग के एक सब बिजली स्टेशन पर मौजूद ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगाकर उनका तापमान कम करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के शिवपुरी का है ये मामला

ये मामला शिवपुरी जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर जिले की बैराड़ तहसील से सामने आया है. जहां मौजूद बिजली विभाग का एक सब स्टेशन है. जहां लगभग 5000 से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जाती है. इस वजह से ट्रांसफार्मर पर काफी अधिक लोड रहता है और ऊपर से जो मौसम का तापमान बढ़ रहा है वह भी कहीं ना कहीं खतरनाक इशारा कर रहा है. बिजली विभाग का कहना है कि अगर बिजली ट्रांसफार्मर का तापमान 90 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया तो उसमें आग लगने की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में उसे 90 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर जाने.

Advertisement

ये भी पढ़ेंHardik Pandya: हार्दिक पांड्या की मुश्किल नहीं हो रही कम, अब पत्नी नताशा ने किया निराश, आया पहला रिएक्शन

Advertisement

ये भी पढ़ें यहां मिल रहा है सबसे सस्ता सोना, बाजार भाव से 1800 रुपए में कम में है गोल्ड, अगले हफ्ते बढ़ सकता है रेट

Topics mentioned in this article