शिवपुरी: हाईटेंशन तार की चपेट में आया बकरी चरा रहा लड़का, करंट लगने से दर्दनाक मौत

मृतक मनोज की उम्र महज 19 साल थी. वह आदिवासी गांव में बकरियां चराने का काम करता था.  हर रोज की तरह सोमवार को भी वह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की तरफ गया था. रास्ते में वह बिजली के हाईटेंशन तारों को देख नहीं पाया और उनकी चपेट में आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोलारस में बकरी चराने गए युवक की करंट लगने से मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करंट लगने से बकरी चराने वाले युवक की मौत हो गई. यह मामला कोलारस थाना के टिलाकला गांव का है. यहां रहने वाले बकरी चरा रहा युवक अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगते ही वह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. दरअसल हाई टेंशन लाइन के तार वहां पर टूटे पड़े थे. इस बात की युवक को कोई जानकारी नहीं थी. वह अपनी बकरियां चरा रहा था. उसी दौरान तार की चपेट में आने से उसको तेज करंट लग गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें- अम्बिकापुर : मौसम की मार से किसान परेशान, सता रहा फसल खराब होने का डर

हाईटेंशन तार की चपेट में आया चरवाहा

करंट लगते ही युवक के परिजन उसे तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मनोज की उम्र महज 19 साल थी. वह कोलारस क्षेत्र के टीला कला गांव का रहने वाला था.मनोज आदिवासी गांव में बकरियां चराने का काम करता था.  हर रोज की तरह सोमवार को भी वह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की तरफ गया था. रास्ते में हाईटेंशन बिजली के तार टूटे पड़े थे. मनोज टूटे हुए तारों को देख नहीं पाया और उनकी चपेट में आ गया. करंट लगते ही मनोज जोर-जोर से चिल्लाने लगा. बकरियां चराने मनोज के साथ गए लोग उसकी आवाज सुनते ही मदद के लिए दौड़ पड़े. इससे पहले कि वह कुछ कर पाते मनोज बुरी तरह झुलस चुका था. 

Advertisement

करंट लगने से गई चरवाहे की जान

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.  जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए शव को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मनोज के घर में मातम पसरा हुआ है. उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अस्पताल चौकी प्रभारी का कहना है कि 19 साल के युवक को करंट लगने का मामला संज्ञान में आया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढे़ं-आगर मालवा : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या

 

Advertisement
Topics mentioned in this article