
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के फिजिकल और देहात थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में तीन पक्षों में जबरदस्त मंगलवार की रात देखने को मिला. महिलाओं के बीच कहा सुनी से लेकर शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया.
बताया जाता है कि पैसों के लेनदेन को लेकर इन पक्षों में कोई पुराना विवाद चला आ रहा था. घटना में बीच बचाव कर मामले को संभालने पहुंची पुलिस पर भी नाराज लोगों ने जबरदस्त पथराव कर दिया. इस घटना में एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके सिर पर 8 टांके लगाने पड़ गए.इस घटनाक्रम को संभालने के लिए शिवपुरी के तीनों थानों की पुलिस ने सामूहिक कार्रवाई अंजाम देते हुए सभी पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिवपुरी शहर के सईषपुरा में मंगलवार देर शाम तीन पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव की घटना सामने आई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फिजिकल, कोतवाली और देहात थाना पुलिस की टीमों को मौके पर बुलाया गया . तब जाकर मामला शांत हुआ.
बताया जा रहा है कि यह विवाद एक महिला से हुई कहासुनी और मारपीट से शुरू हुआ था जो जल्द ही बड़े झगड़े में बदल गया. जानकारी के अनुसार पैसों के लेनदेन और पुराने विवाद को लेकर सईषपुरा में तीन पक्ष आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में महिलाएं भी शामिल हो गईं और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने के साथ पथराव भी की घटना भी देखने में आई.
तीन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला. आपस में भिड़ रहे लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया.
जिसमें एक आरक्षक के सिर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गया. हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और तीनों थानों की टीमों ने मिलकर भीड़ को काबू में किया. घटना के बाद तीनों पक्ष फिजिकल थाना पहुंचे जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
क्या बोली पुलिस
मामले पर सिटी एसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घायल आरक्षक का उपचार कराया गया है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.