MP: उज्जैन के शिप्रा नदी में बाढ़, जलमग्न हुए कई घाट, महाकाल लोक में भी घुसा पानी; नगर निगम की खुली पोल 

Heavy Rain in MP: उज्जैन में शुक्रवार से कभी हल्की कभी तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस दौरान कई घाट जलमग्न हो गए. वहीं महाकाल लोक में भी पानी घुस गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shipra River Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बारिश में भी गर्मी झेल रहे लोगों को दो दिन से ही रही बारिश के बाद राहत मिली है. इस सीजन में उज्जैन में एक दिन में 71.4 mm बारिश हुई, जिसके चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. वहीं छोटे पुल पर भी पानी आ गया. इसके अलावा महाकाल लोक के नंदी द्वार में भी पानी घुस गया है, जिससे दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Shipra River: उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे कई घाट जलमग्न हो गए. 

जलमग्न हुए कई घाट

दरअसल, 18 जून से मानसून आने के बाद भी उज्जैन में मूसलाधार बारिश नहीं हो रही थी. हालांकि शुक्रवार से कभी हल्की कभी तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते इस सीजन में पहली बार रविवार रात क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया. यहां घाट पर मौजूद कई मंदिर पानी की जद में आ गए और छोटा पुल भी डूब गया.

Advertisement

महाकाल लोक में घुसा पानी 

पहली तेज बारिश में नगर निगम की भी पोल खुल गई है. वजह है कि नगर निगम जहां पुलिस शहर के 198 नाले साफ करने का दावा कर रही थी, लेकिन मामूली बारिश में ही शहर के नाले उफन गए और कई क्षेत्रों में पानी भर गया. हालत ये है कि महाकाल लोक के नंदी द्वार में पानी घुस गया जो दर्शनार्थियों के लिए मुख्य प्रवेश द्वार है. वहीं महाकाल लोक के नंदी द्वार में पानी में घूसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दर्शनाथी गंदे पानी से होते हुए ही महाकाल लोक घूमने को मजबूर हो रहे हैं. 

Advertisement

घाट के किनारे स्थित मंदिर का आधा हिस्सा पानी में समा गया.

जीवाजी राव वैधशाला के रिकॉर्डनुसार, इस सीजन में यह पहला मौका है जब 71.4 मिलीमीटर बारिश हुई है और 2 दिन में अब तक सबसे अधिक बारिश है. लगातार बारिश का ही असर है कि रात का तापमान गिर गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Dhaskud waterfall का मनोरम नजारा, जलप्रपात को निहारने पहुंचे सैलानी के साथ हादसा, 60 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरा युवक

ये भी पढ़े: MP विधानसभा मानसून सत्र से पहले नया विवाद, सदन परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक, कांग्रेस ने जताया विरोध

Topics mentioned in this article