Ujjain Latest News: 12 ज्योर्तिलिंग में से एक और सबसे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आए दिन देश के कोने-कोने से बड़ी फिल्मी हस्तियां आती रहती हैं. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह बाबा महाकाल के शरण में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ पहुंची. उन्होंने भोग आरती के दर्शन कर बाबा की पूजा की और नंदी हॉल में ध्यान लगाकर शिवजी का जाप भी किया. उन्होंने बाबा के भोग आरती में दर्शन कर चांदी द्वार से उनकी पूजा की.
शिल्पा सामान्य परिधान में मंदिर पहुंची और नंदी हॉल (Nandi Hall) में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना की. इसके बाद दोनों ने नंदी जी की पूजा कर मान्यतानुसार उनके कान में अपनी मनोकामना मांगी. खास बात यह है कि शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए महाकाल मंदिर में उनके समर्थकों की भीड़ लग गई.
कुछ कहने की जरूरत नहीं-शिल्पा
अपनी मनोकामना पूरी होने पर बाबा महाकाल के दर्शन करने आई शिल्पा शेट्टी ने पूजा करने के बाद कहा कि कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. जय महाकाल... मेरा चेहरा देखकर लग रहा है कि यहां आकर जो ऊर्जा मिली है, वह कुछ ही अलग ही महसूस कर रही हूं. ज्योर्तिलिंग के साक्षात दर्शन कर बहुत ब्लेस फील कर रही हूं.
बाबा के पास अकसर आते हैं ये सितारे
उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग में बाबा महाकाल के दरबार में अब तक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, जया प्रदा, आशुतोष राणा, मनोज वाजपेई, गोविंदा, राजपाल यादव, सोहा अली खान, मधुर भंडारकर, कोरियो ग्राफर टैरेंस लेविस और डिसूजा, सिंगर मिलिंद गाबा, एक्ट्रेस मेधा शंकर और कन्नड़ और तेलुगु फिल्म के अर्पित रांका आ चुके हैं. उधोगपति अडानी, अनिल अंबानी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी, कुश्ती के खिलाड़ी भी बाबा का आशिर्वाद लेने आ चूके हैं.
ये भी पढ़ें :- MP News: जबलपुर बना शिमला मिर्च उत्पादन का उभरता हुआ केंद्र, देशव्यापी व्यापार में निभा रहा अहम भूमिका
सीएम से पीएम तक हैं बाबा के भक्त
बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने वालों की सूची में राजनेता भी पीछे नहीं है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, योगी आदित्यनाथ, भजन लाल शर्मा, देवेंद्र फडणवीस, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही कई नेता बाबा के दरबार में आ चूके हैं.
ये भी पढ़ें :- Traffic Challan Rules: अगली बार सड़क पर निकलने से पहले जान ले चालान के नियम, जानें-किस गलती पर कितना लग सकता है जुर्माना