 
                                            पेड़ से बंधा प्रेमी (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                श्योपुर: 
                                        
                                                                        
                                    
                                प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर जमकर पीटा गया. मध्य प्रदेश का रहने वाला एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया था .वहां पर इसको प्रेमिका के ससुराल वालों ने पकड़ लिया और बंधक बना लिया.
बंधक बनाने के बाद प्रेमिका के ससुराल वालों ने इसकी जमकर खबर ली और इसे पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. युवक के कपड़ें भी उतार लिए गए. युवक सात आठ घंटों तक पेड़ से बंधा रहा और मार से बचने के लिए सबके सामने रोता गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पीटने वालों को इस पर कोई दया नहीं आई. पिटाई के दौरान ये युवक बेहोश भी हो गया.
इसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये युवक मुरैना के सबलगढ़ का रहने वाला है. ये अपने ही गांव की रहने वाली शादीशुदा प्रेमिका से मिलने सबलगढ़ से विजयपुर के भेसाई गांव पहुंचा था.
