विज्ञापन

रेप...सजा...फिर दो बार रेप और कत्ल, अब महाकुंभ से 'पाप धोकर' लौटते वक्त पकड़ा गया

Rajgarh Rape Accuse Arrest News: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक तीन मासूमों को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को राजगढ़ पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, यह आरोपी पहले भी दो मामलों में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन एक मामले में कोर्ट से सजा काटकर बाहर आते ही दूसरी वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दूसरे मामले में बरी होते ही फिर तीसरी घटना को अंजाम दिया.

रेप...सजा...फिर दो बार रेप और कत्ल, अब महाकुंभ से 'पाप धोकर' लौटते वक्त पकड़ा गया
AI Generated Photo of Rape Accuse

Rape accuses of Minor Arrested: एक के बाद एक तीन मासूमों से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस से बचता हुआ 'पाप धोने' के लिए महाकुंभ (Mahakumbh) में डुबकी लगाने पहुंच गया. ये शातिर कभी मोबाइल नहीं चलाता था, जिसकी वजह से इसे पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, जब यह 'पाप धोकर' प्रयागराज (Prayagraj) से लौट रहा था, तो पुलिस (MP Police) ने उसे ट्रेन से गिरफ्तार कर बताया कि यहां 'डुबकी लगाने से पाप से मुक्ति नहीं मिलती है'. दरअसल, इस आरोपी का पाप ऐसा था कि मानो मां गंगा ने भी उसे धोने से इंकार कर दिया. 

आरोपी जेल से बाहर आते ही करता था रेप

शाजापुर जिले के रमेश सिंह ने साल 2003 में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. कोर्ट से उसे 10 साल की सजा मिली. वर्ष 2014 में वह सजा काटकर बाहर आया, तो आष्टा (सीहोर) में फिर 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में लोअर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, लेकिन हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में आरोपी को बरी कर दिया. इसके बाद उसने एक बार फिर से 11 वर्ष की मासूम के साथ दरिंदगी कर वह फरार हो गया. इस बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.

कुंभ से लौटते वक्त ट्रेन से हुई गिरफ्तारी

11 साल की बच्ची की मौत के बाद इस आरोपी के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश दिखा. लोगों का एक ही सवाल है कि मासूमों से बार-बार दरिंदगी करने वाले कैसे कोर्ट से छूट रहे हैं? इस बीच लोगों के दबाव के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आई और आरोपी को पकड़ने के लिए 46 लोकेशन पर लगे 136 सीसीटीवी कैमरे खंगाला. इस दौरान जांच में पता चला कि आरोपी 'पाप धोने' के लिए प्रयागराज स्थित महाकुम्भ गया था. लिहाजा, पुलिस ने आरोपी के आने से पहले अपना जाल बिछा दिया. आरोपी के महाकुंभ से लौटते वक्त उसकी ट्रेन को ट्रेस कर रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

हाईकोर्ट ने इस आधार पर कर दिया था बरी

मासूम से दुष्कर्म की दूसरी घटना के बाद जब एमपी हाईकोर्ट में सजा रिवीजन की अपील की गई, तो वर्ष 2019 में उसे बरी कर दिया गया. हाईकोर्ट ने इस आधार पर उसे बरी किया था कि आरोपी की शिनाख्त परेड के समय बच्ची के साथ उसके पिता भी थे. इसलिए उसे मैनिपुलेटेड माना गया. कोर्ट से छूटते ही पिछले एक फरवरी 2025 को नरसिंहगढ़ (राजगढ़) में 11 साल की मूक-बधिर बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसने बच्ची को ऐसे जख्म दिए कि उसने दम तोड़ दिया. राजगढ़ पुलिस ने मंगलवार को आरोपी रमेश को ट्रेन से हिरासत में लिया, तो ये चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

आरोपी ने वारदात को ऐसे दिया अंजाम

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में 1-2 फरवरी की दरम्यानी रात 11 साल की मूक-बधिर बच्ची सोते समय लापता हो गई. सुबह जब उसकी तलाश की गई, तो वह झाड़ियों लहूलुहान हालत में मिली. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. इस दौरान बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 8 फरवरी को उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने ऐसे शुरू की जांच

राजगढ़ पुलिस ने खुद फरियादी बनकर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई. मामला सामने आने के बाद राजगढ़ एसपी ने राजगढ़ पुलिस की 16 टीमें बनाई, जिसमें 9 थाना प्रभारी सहित पुलिस  के 75 लोग लगे थे. इसके बाद पुलिस ने 46 जगहों के 136 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला. आरोपी को पकड़ने के लिए 17 रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की गई. इसके आधार पर कुल 418 व्यक्तियों को संदिग्ध बनाया गया, जिनमें से 22 लोगों के सैंपल लिए गए. साथ ही मोबाइल नंबर की सीडीआर का विश्लेषण किया गया. इसी बीच, नरसिंहगढ़ बस स्टैंड पर लाल शॉल ओढ़े एक संदिग्ध दिखा. इसमें उसने निले-काले स्पोर्ट्स शूज पहने थे. यही व्यक्ति घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज में रात 2 बजे एक विक्षिप्त महिला के कपड़े खींच रहा था. एक ऑटो चालक ने बताया कि उसने संदिग्ध कुरावर बस स्टैंड से शाम 6 बजे नरसिंहगढ़ आया था. पुलिस उसे ढूंढते हुए कुरावर से अकोदिया पहुंची.यहां वह घर पर नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- Helicopter Wali Dulahiya: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम

पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

जांच में पता चला कि आरोपी वारदात के बाद महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया है. पुलिस वहां भी पहुंची. उसे कैमरे की मदद से ट्रेस किया. इसी दौरान जब आरोपी जयपुर के लिए ट्रेन में सवार हुआ, तो उसे रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें- वाह ! 8वीं पास किसान 11 साल में 8 बीघा से 50 बीघा जमीन का बना मालिक, इस तरकीब से टर्नओवर भी पहुंचा एक करोड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close