Shajapur Road Accident: शाजापुर (Shajapur) जिले में शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में चार लोगो की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अकोदिया शुजालपुर रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया. ट्रक की चपेट मे आने से सड़क किनारे खड़े लोगों मे शामिल एक गर्भवती महिला और बारह वर्षीय बालिका सहित चार लोगों की मौत हो गई.
शुजालपुर मंडी थाने के प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर शुजालपुर के निकट अकोदिया-शुजालपुर रोड पर हुई.
अकोदिया शुजालपुर रोड़ पर राणोगंज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर जा रही भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसके बाद बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल बताया जा रहा है. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़ कर मौके से भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने हादसे में हताहत लोगों को शुजालपुर अस्पताल पहुंचाया. शुजालपुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खेत से काम कर लौट रहे थे घर
हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान अमन (25), वर्षा बाई (23), लीला बाई (55) एवं नैतिक (12) के रूप में हुई है. मृतकों में एक महिला सात माह की गर्भवती भी थी. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए राहुल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी लोग खेत पर फसल कटाई के बाद अपने घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े थे और ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और इन लोगों के परिजनों से मुलाकात की और हादसे की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले एक्शन में MP पुलिस, छतरपुर में पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद किए 13 लाख रुपए, जांच जारी
ये भी पढ़ें- ग्वालियर: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद