विज्ञापन

महाविद्यालय को डिजिटल क्लासरूम की सौगात बनी मजाक, प्रोजेक्टर पर पढ़ाई के बजाय भोजपुरी गाने सुन रहे स्टूडेंट्स

Student Listening Bhojpuri Song:मऊगंज के शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां डिजिटल क्लासरूम में छात्रों को भोजपुरी वीडियो दिखाए जा रहे थे. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

महाविद्यालय को डिजिटल क्लासरूम की सौगात बनी मजाक, प्रोजेक्टर पर पढ़ाई के बजाय भोजपुरी गाने सुन रहे स्टूडेंट्स

Mauganj Hindi News: शिक्षा का मंदिर… जहां से भविष्य गढ़ा जाता है. वहां से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. मऊगंज जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस यानी शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय का डिजिटल क्लासरूम पढ़ाई के लिए बना था, लेकिन यहां बच्चों को पढ़ाई नहीं, बल्कि भोजपुरी वीडियो दिखाए जा रहे हैं. वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, जिले में बवाल मच गया. अब सवाल उठ रहा है कि क्या शिक्षा का मंदिर अब भोजपुरी वीडियो का मंच बन गया है?

डिजिटल क्लासरूम के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, ताकि बच्चे आधुनिक शिक्षा से जुड़ सकें. इस क्लास में प्रोजेक्टर पर पढ़ाई नहीं, भोजपुरी गाने चल रहे हैं. क्लास में गाने चलने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

इसमें छात्र भी मौजूद हैं और छात्राएं भी मौजूद हैं. कई छात्राओं ने प्रोजेक्टर की तरफ देखा नहीं है, उन्होंने सिर नीचे किया हुआ है. क्लास में कोई भी टीचर नहीं दिख रहा है. इस तरह की लापरवारी अब स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था पर सवाल कर रही है.

किसने चलाया गाना?

इस मामले पर अभी स्कूल प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वायरल वीडियो भी किसी छात्र ने ही बनाया है. भोजपुरा गाने यूट्यूब पर सुने जा रहे हैं. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि गाने छात्र ने चलाए हैं या किसी शिक्षक ने. अगर छात्र ने चलाए हैं तो क्लास में शिक्षक के होने का किसी को भी डर नहीं है. वह खुद ही आराम से यूट्यूब पर गाना चलाकर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जिंदगी में आया गैर मर्द, पति से संबंध बनाने से इनकार और फिर कत्ल... खूनी पत्नी के कबूलनामे ने खोले खौफनाक राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close