Cyber Crime: शहडोल जिले की एक बुजुर्ग महिला को चूना लगाने वाले दो साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूटे हुए कुछ पैसे भी कब्जे में लिया है. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के खाते से 7.5 लाख रुपए धोखे से निकाल लिए थे. पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल ने अपराध में शामिल रहे दो युवकों को पकड़ने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-Sacks Scam: ग्वालियर में 641 लाख का बारदाना खा गए अफसर, सहकारिता मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच के बाद दो युवकों को पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया
मामवा जैतपुर थाने की है. जैतपुर पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि साइबर अपराधियों ने धोखे से उनके खाते से करीब साढ़े सात लाख रुपए निकाल लिए थे. साइबर सेल टीम ने मामले की जांच-पड़ताल की और मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक लाख दस हजार रुपए और मोबाइल जब्त कर लिया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला ने कहा कि, किसी ने खाते से 7.5 लाख रुपए निकाल लिए
गौरतलब है गत 4 जुलाई को थाना जैतपुर पहुंची बुजुर्ग महिला सेमला बाई ने अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई. थाने मे दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उसके खाते से किसी ने कुल साढ़े सात लाख रुपए निकाल लिए है. थाने की सायबर सेल तुरंत मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढ़ें-High Voltage Drama: बाइक सर्विस में जरा देर क्या हुई, सड़क पर फैल गया दूधवाला, रोड पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
ये भी पढ़ें-Road Sink: ग्वालियर में अचानक फिर धंसने लग गई सड़क, गड्ढे में समा गई चलती कारें, बुलानी पड़ी क्रेन
बुजुर्ग महिला के साथ ऑनलाइन धोखेधड़ी में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के साथ ऑनलाइन धोखेधड़ी में एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने आरोपी का साथ दिया था. युवकों की पहचान क्रमशः मोहित सिंह गोंड और पुष्पराज सिंह गोंड के रूप में हुई है. उनके पास से एक लाख कैश, मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
युवकों ने बुजुर्ग महिला के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी यूट्यूब में देखकर सीखी थी
पुलिस द्वारा की गई पूछतांछ में दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने बुजुर्ग महिला के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी यूट्यूब में देखकर सीखी थी, फिर बुजुर्ग महिला को ठगने की योजना बनाई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ साइबर अपराध के अनुसार विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-Largest Natural Shivlinga: यहां है विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, जहां विराजते हैं मधेश्रेवर महादेव